न्यू क्लब नैनीताल ने कोरोना पीड़ितों की मदद को दिए चिकित्सकीय उपकरण

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल (nainilive.com ) – कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की तेजी के साथ उपचार के साधनों की भी आवश्यकता बढ़ रही है। सरकारी प्रयासों के अलावा भी अब दानदाता सामने आकर अपनी हर संभव सहायता कर रहे हैं। बीते दिवस बैंगलोर की संस्था द्वारा दिए गए दान के बाद अब नैनीताल का सर्वाधिक पुराना सामजिक क्लब न्यू क्लब नैनीताल कोरोना पीड़ितों की मदद को आगे आया है। क्लब द्वारा बीडी पांडेय चिकित्सालय को 100 ऑक्सीमेटर एवं 150 डिजिटल थर्मामीटर जिनकी लागत लगभग 1 लाख रूपये हैं , सौंपे गए। संस्था के अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ महेंद्र सिंह पाल एवं संस्था सचिव शैलेन्द्र चौधरी द्वारा इन उपकरणों को चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ केएस धामी को सौंपा। डॉ धामी ने क्लब का धन्यवाद करते हुए कहा की इन उपकरणों की नितान्त आवशयकता थी। इस अवसर पर डॉ अनिरुद्ध गंगोला , बीनू साह , केसर , परमानन्द सनवाल आदि उपस्थित थे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page