30 वर्षो बाद दिग्विजय सिंह बिष्ट बने नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेन्ट एसोसिएशन के नए प्रेसिडेंट

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – नैनीताल की होटल एवं रेस्टोरेन्ट एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से अपने उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट को अध्यक्ष चुन लिया है। नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन में 30 साल बाद यह बदलाव आया है। एक इमरजेंसी बैठक में वर्तमान अध्यक्ष दिनेश लाल साह ने इस्तीफा देने का प्रस्ताव दिया, जिसके बाद दिग्विजय का नाम प्रस्तावित किया गया और तय किया गया कि जल्द एजीएम बुलाकर इस पर फाइनल मोहर लगाई जाएगी। नैनीताल की सबसे बडी यूनियन में से एक ‘नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन’ (एनएचआरए) की अध्यक्ष द्वारा आज आकस्मिक बैठक बुलाई गई थी ।

बैठक में 50 से अधिक होटलों और रैस्टोरेंटों के स्वामी और प्रबधन के लोग मौजूद थे। बैठक में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह ने कहा कि कोविड काल के कारण कार्यकाल की समय सीमा बढ़ाई गई थी जो जुलाई माह में समाप्त हो गई थी। किन्हीं कारणवश यह बैठक नहीं बुलाई जा सकी थी, लिहाज आज इसे अर्जेंट मीटिंग के रूप में बुलाया गया है। उन्होंने आज अपने इस्तीफे का प्रस्ताव रखा और सदस्यों से नए अध्यक्ष का चयन करने को कहा। इसपर कुछ सुझावों के बीच उपाध्यक्ष पद पर आसीन दिग्विजय सिंह बिष्ट का विकी चौना ने नाम प्रस्तावित किया, जिसे मीटिंग में मौजूद लोगों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। मीटिंग में तय किया गया कि एक फॉर्मल एजीएम बुला कर उसमें इस बदलाव पर मोहर लगा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

पूर्व अध्यक्ष दिनेश साह वर्ष 1992 से लगातार एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। उनके साथ ही कोषाध्यक्ष ब्रिज साह ने भी पद छोड़ दिया है। अब नियमों के अनुसार नए अध्यक्ष के चुनावों के बाद वो अपनी टीम खड़ी करता है। लेकिन यहां अध्यक्ष का चयन पूर्ण नही हुआ है, इसलिए महासचिव वेद साह, उप सचिव स्नेह छाबड़ा आदि बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page