नवनियुक्त मुख्यमंत्री उत्तराखंड का महिलाओं पर बयान हुआ विवादित

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – प्रदेश के सीएम यूं तो बड़े फैसलों के लिए बीते कुछ दिनों से सुर्खियां बंटोर रहे थे। लेकिन इस बार उन्होंने महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। एक कार्यक्रम में तीरथ सिंह रावत ने कहा कि महिलाओं का फटी जींस पहनना अच्छे संस्कार नहीं हैं। जिसके बाद से सीएम के बयान को लेकर चारों तरफ हो हल्ला हो गया है।

देखे अनिद्रा के कारण एवं निवारण – https://youtu.be/MsrtCnyUF-k नींद न आना INSOMNIA भी है एक बीमारी I INSOMNIA I SLEEP DEPRIVATION I जाने कारण एवं इलाज I

यह भी पढ़ें :प्रधानाचार्या गीता ने खुद को कमरे में किया बंद

यह भी पढ़ें : काम की खबर : इग्नू में नए एडमिशन व रि-रजिट्रेशन हेतु करें 31  मार्च तक आवेदन

दरअसल बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक कार्यशाला का मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की परवरिश की बात की। उन्होंने कहा की मां बाप से ही बच्चा सब कुछ सीखता है

यह भी पढ़ें :तीरथ सरकार ने जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने के आदेश किये जारी

यह भी पढ़ें 👉  युवा कांग्रेस नेता दीपक कुमार टम्टा ने की स्टाफ हाऊस वार्ड नंबर 1 से सभासद पद की दावेदारी

इस कार्यक्रम के दौरान संबोधन करते हुए सीएम रावत ने एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा की एक बार वह जहाज से उड़ान भर रहे थे। तो बाजू में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ बगल में बैठी थीं। जब उनसे मैंने पूछा की कहां जाना है तो उन्होंने बताया की दिल्ली जाना है। उनके पति जेएनयू में प्रोफेसर थे और वह खुद एक एनजीओ चलाती थीं। तीरथ सिंह रावत ने आगे कहा की उन्होंने फटी जींस पहनी हुई थी।

यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध परिस्थितयो में मौत

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

यह भी पढ़ें : अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने किया अमृत योजना के अन्तर्गत वनभूलपुरा क्षेत्र का मौका मुआयना

यह भी पढ़ें : नवनियुक्त महानिदेशक, सूचना श्री रणवीर सिंह चौहान (आई.ए.एस.) ने बुधवार को कार्यभार किया ग्रहण

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि एनजीओ चलाने वाली महिला अगर खुद ही फटी जींस पहन कर घूम रही हो तो समाज में कैसा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा की हमने स्कूलों में ऐसी संस्कृति नही सीखी। सीएम तीरथ सिंह रावत संस्कृति को लेकर सभी को पाठ दे रहे थे। इसके बाद उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें : समाज कल्याण मंत्री ने भवाली में विभिन्न विकास कार्यो के लिये स्वीकृत की 58 लाख की धनराशि

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक

यह भी पढ़ें : देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ नैनीताल ने प्रदेश सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों की अनदेखी करने पर चरणबद्ध आन्दोलन के सम्बन्ध में सौंपा ज्ञापन

पश्चिमी स्टाइल को अपना रहे बच्चों को नशे समेत तमाम विकृतियों से बचाने के लिए उन्हें संस्कारवान बनाना होगा। साथ ही हमें पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपके संस्कार अच्छे होंगे तो आप कहीं भी असफल नहीं हो सकते।

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा की युवाओं का पश्चिमी वेशभूषा और संस्कृति को अपनाना चिंताजनक बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान में सिर्फ सरकारी प्रयास ही पर्याप्त नहीं हो सकते इसके लिए सामाजिक संगठनों, संस्थाओं और समाज के गणमान्य लोगों को भी आगे आना होगा।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page