उत्तराखंड में मौसम को लेकर अगले 24 घंटे सर्दी- फ्लू का यलो अलर्ट

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- उत्तराखंड में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. उत्तराखंड के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। 4 दिसंबर तक जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिसबंर का महीना शुरू हो चुका है। अब बढ़ती ठंड के बावजूद आने वाले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना बन रही है। 4 दिसंबर तक जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अब राज्य में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आने वाले 5 दिनों में उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना रहेगा। मैदानी इलाकों में सुबह शाम कोहरा रहेगा तो वहीं पहाड़ी इलाकों में पाला दुश्वारियां बढ़ाएगा। जिसके कारण आने वाले 5 दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान पहाड़ों में न्यूनतम तापमान में गिरावट व मैदानी क्षेत्रों में अधिकतर स्थानों पर धुंध छा सकती है। इसके बाद पहाड़ों में बर्फबारी से और भी ज्यादा ठंड बढ़ सकती है। weather alert

मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए ठंड का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में कई स्थानों पर तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस या इससे कुछ अधिक रह सकता है। ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों को सर्दी से बचाए रखने की सलाह दी गई है। साथ ही गर्म ऊनी कपड़े पहनने के लिए भी कहा गया है।weather alert

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल जिलों में बर्फबारी की संभावना है। यहां लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बढ़ रही ठंड के चलते आने वाले 1 से 2 दिनों तक राज्य के मैदानी क्षेत्रों में तापमान में उच्च दिनचर परिवर्तन होने की संभावना है जिसके चलते सर्दी बढ़ेगी और और फ्लू के लिए यह मौसम अनुकूल होगा मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को सुबह और रात के समय ऊॅनी गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है ताकि तापमान में दैनिक उतार-चढ़ाव से बचाव किया जाए इस दौरान मैदानी क्षेत्रों के जनपदों में तापमान दिनचर परिवर्तन 18 डिग्री सेंटीग्रेड या इससे अधिक रहने की संभावना है।weather alert

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने कुलपति से की शिष्टाचार मुलाकात

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल मंद पड़ा हुआ है। जिससे आने वाले 5 दिनों में उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना रहेगा। उन्होंने बताया कि पहाड़ों में अधिक पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा पड़ने से राज्य में ठंड बढ़ सकती है। आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक कमी आने से ठंड में वृद्धि होगी।weather alert

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page