लगातार 5 बार बजट पेश करने वाली छठी वित्त मंत्री हैं निर्मला सीतारमण

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज डेस्क , दिल्ली ( nainilive.com )- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी 2023 को लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्वतंत्र भारत में लगातार 5 बार बजट पेश करने वाली छठी वित्त मंत्री हैं।

बजट भाषण के बाद राज्य सभा के पटल पर रखी जाएगी बजट की प्रति

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तय समयानुसार सुबह 11 बजे से संसद में बजट 2023-24 भाषण शुरू किया। वित्त मंत्री के भाषण के तुरंत बाद बजट की प्रति राज्य सभा के पटल पर रखी जाएगी। केंद्रीय बजट 2023-24 को मंजूरी देने के लिए सुबह केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने आम (केंद्रीय) बजट 2023-24 को मंजूरी प्रदान की। अब लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। उनका भाषण खत्म होने के बाद इसकी एक प्रति राज्यसभा में भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश

बजट की प्रति लेकर राष्ट्रपति भवन पहुंची वित्त मंत्री

केंद्रीय बजट पेश करने से पहले आज (बुधवार) सुबह केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपने मंत्रालय से राष्ट्रपति भवन पहुंची। वह बजट की प्रति लेकर गई थीं। वित्तमंत्री ने संसद में केंद्रीय बजट पेश करने से पहले आज (बुधवार) सुबह कुछ समय पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

इस दौरान उनके साथ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। परंपरा के मुताबिक इस मुलाकात का फोटो जारी किया गया।

राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा की गई जानकारी

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

इस संबंध में राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए मुलाकात की फोटो साझा की गई हैं। ट्वीट में लिखा है कि ”केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

इससे पहले वित्त मंत्री अपने मंत्रालय पहुंची थी। इस दौरान वे अपने प्रमुख अफसरों और राज्यमंत्री से मिलीं। अब से कुछ देर बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में केंद्रीय (आम) बजट पेश करेंगी। अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट है। माना जा रहा है निर्मला सीतारमण रेलवे को लेकर बड़े एलान कर सकती हैं। रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश का दायरा भी बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

लगातार 5 बार बजट पेश करने वाली छठी वित्त मंत्री हैं निर्मला सीतारमण

• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 5 बार बजट पेश करने वाली छठी वित्त मंत्री हैं

• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्वतंत्र भारत में लगातार पांच बजट पेश करने वाली छठी मंत्री हैं, जो मनमोहन सिंह, अरुण जेटली और पी. चिदंबरम जैसे दिग्गजों की चुनिंदा लीग में शामिल हुई हैं।

• अप्रैल 2023 से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट 2019 के बाद से उनका पांचवां बजट है।

• पांच सीधे वार्षिक वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने वाले अन्य मंत्रियों में अरुण जेटली, पी. चिदंबरम, यशवंत सिन्हा, मनमोहन सिंह और मोरारजी देसाई शामिल हैं।

• 2014 में मोदी सरकार में वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद जेटली ने 2014-15 से लेकर 2018-19 तक लगातार पांच बजट पेश किए थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page