नैनीताल जिले में कोविड जांच के बाद 397 पर्यटकों की नो इंट्री

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- नैनीताल जिले की सीमाओं पर शनिवार को पुलिस ने बैरियर लगाकर आने वाले पयर्टकों और यात्रियों की चेकिंग की। छह बैरियरों पर 922 वाहनों को रोकर सवार 3197 की चेकिंग की। इस दौरान कोविड जांच में असफल पाए जाने पर 128 वाहनों में सवार 397 पर्यटकों और यात्रियों को वापस लौटा दिया गया। चेकिंग के बाद 794 वाहनों के साथ 28 सौ को प्रवेश की अनुमति दी गई। दूसरी ओर पुलिस ने कोविड गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर सख्ती बरती।

सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क घूम रहे 31 लोगों को पकड़ा गया। आरोपियों के महामारी अधिनियम के तहत चालान काटे गए। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 255 लोगों को पकड़ा गया। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी का कहना है कि पर्यटक स्थलों और रूटों पर भीड़-भाड़ बढ़ने से संक्रमण फैलने की आशंका बनी है। महामारी की रोकथाम के लिए पुलिस सजग और सतर्क होकर काम कर रही है। सीमाओं पर सघन जांच की जा रही है। कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन की निगरानी के साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page