शहीदों के सम्मान में सरकार द्वारा कोई कमी नहीं होने दी जाएगी- सरिता आर्य , विधायक
बेतालघाट ( nainilive.com )- अमर शहीद नायक खेम चंद डोबी के शहीद दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट तहसील बेतालघाट के परिसर मे सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरिता आर्य की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया है। इस दौरान शहीद के पिता लीलाधर डोबी,माता श्रीमती भवानी , विधायक सरिता आर्य, ब्लाक प्रमुख आनन्दी बथानी, अपर जिलाधिकारी शिवचरण दिवेदी ने संयुक्त रुप से शहीद का माल्यार्पण व पुष्प अर्पित एव दीप प्रज्वलित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत शहीद के नाम का महाविद्यालय का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के परिसर में शहीद के नाम से अशोक का वृक्ष रोपण किया। भूतपूर्व सैनिकों को भी इस अवसर पर विधायक द्वारा शाल ओढाकर सम्मानित किया गया । उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान में सरकार द्वारा कोई कमी नहीं होने दी जाएगी , उन्होंने कहा कि हमें उन शहीदों को नहीं भूलना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व छात्र अध्यक्ष तारा भंडारी, एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विद्यालय में एम बीएसपी कक्षाओं को प्रारंभ करने की मांग रखी। विधायक ने शिक्षा मंत्री से वार्ता के उपरांत पूर्ण करने का आश्वासन दिया। महाविद्यालय परिसर में स्मारक निर्माण की मांग पर विधायक ने विधायक निधि से 3 लाख रू देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में यदि अधिक और धनराशि की आवश्यकता होगी तो उसे भी विधायक निधि से दिया जाएगा। ताकि हमारे क्षेत्र के नौनिहालों को उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर ना जाना पड़े।
तहसील दिवस मे अपर जिलाधिकारी शिवचरण दिवेदी ने क्षेत्र की आम जनता की जनसमस्याएं सुनी। जिसमें पेयजल, राजस्व, , सड़क, विद्युत, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल,पेंशन आदि से सम्बन्धित 52 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें गोपाल सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास हेतु आर्थिक सहायता , हीरा सिंह बिष्ट पेयजल संबंधी, मुन्नी देवी आपदा से हुए नुकसान की आर्थिक सहायता, जसोदा देवी ने आय प्रमाण पत्र बनाए जाने, धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता , आवेदन प्रस्तुत करें जिनका मौके पर ही अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करते हुए शेष शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी से संबंधित जो शिकायतें हैं उसका समाधान गंभीरता के साथ करें। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग , होम्योपैथिक विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान, खाद्य विभाग, ग्राम विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह विकासखंड बेतालघाट, के विभिन्न विभागों द्वारा स्टार लगा कर राज्य व केंद्र सरकार विभिन्न विकास परक योजनाओं की लाभार्थियों को जानकारी दी। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, परियोजना निदेशक अखिलेश, होम्योपैथिक अधिकारी मीरा , प्रधानाचार्य कमल जोशी, तहसीलदार मीनाक्षी बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर, बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, पूर्व सैनिक अध्यक्ष जगमोहन सिंह, कमल जोशी, कविता जलाल, दीपक चंद्र, शंकर जोशी , शेखर धामी, के साथ ही ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, व्यापार मंडल, स्कूली छात्र छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता, एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.