पूर्वोत्तर रेलवे ने की राजस्व में बढ़ोत्तरी
बरेली ( nainilive.com )- पूर्वोत्तर रेलवे, अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिये निरन्तर प्रयासरत है। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास से पूर्वोत्तर रेलवे पर टिकट जांच से भी राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है। वर्तमान वित्त वर्ष में माह जनवरी, 2022 तक पूर्वोत्तर रेलवे पर टिकट जांच से रू. 80.79 करोड़ की आय हुई तथा बिना बुक सामानों के पकड़े गये मामलों से रू. 16.29 लाख के रेल राजस्व की प्राप्ति हुई है। इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस से बचाव हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, बिना मास्क लगाये यात्रियों की हुई जांच में 8832 यात्रियों से जुर्माना वसूला गया।
वर्तमान वित्त वर्ष में माह जनवरी, 2022 तक की अवधि में टिकट जांच के फलस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर, वाराणसी, लखनऊ एवं मुख्यालय द्वारा कुल मिलाकर 11.94 लाख बिना टिकट अथवा अनियमित टिकट के साथ यात्रा के मामले पकड़े गये है। पकड़े गये इन यात्रियों से रू. 80.79 करोड़ रेल राजस्व की प्राप्ति हुई जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस मद में प्राप्त रेल राजस्व रू. 4.38 करोड़ से 1746 प्रतिषत अधिक है।
इसी प्रकार बिना बुक माल के पकड़े गये मामलों में भी वृद्वि हुई है। वर्तमान वित्त वर्ष में माह जनवरी, 2022 तक इस प्रकार के 9722 मामलें पकड़े गये जिनसे रू. 16.29 लाख की वसूली की गयी जबकि गत वर्ष की इसी अवधि में के 102 मामलों से रू. 26 हजार की प्राप्ति हुई थी।
इसके अतिरिक्त इस अवधि में कोविड से बचाव हेतु चलाये गये फेस मास्क की जांच में बिना मास्क लगाये 8832 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माना के रूप में लगभग रू. 15 लाख के रेल राजस्व की प्राप्ति हुई। उचित टिकट लेकर चलने वाले यात्रियों को समस्या न हो, इसके लिये रेलवे टिकट चेकिंग का अभियान चलाती है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.