चौथे दिन भी नहीं खुल पाया बीरभट्टी – गेठिया मार्ग , महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्या ने कहा सरकार एवं प्रशासन की नाकामी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 हल्द्वानी -अल्मोड़ा मार्ग पर बीरभट्टी पुल पर आये भारी मलबे को आज 4 दिन बीत जाने के बाद भी हटाया नहीं जा सका है। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस मार्ग में बीते 4 दिन पहले भारी मात्रा में मलबा आ गया था , जिसके चलते यह मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया था। हालांकि विभागीय दावों में मार्ग को २ दिन के भीतर खोलने की बात कही गयी थी , लेकिन फिर भी 4 दिन बीत जाने के बाद भी मार्ग नहीं खोला जा सका। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता दीपक तिवारी ने बताया की मार्ग में लगातार ऊपर से मलबा आने से खोला जा सका है।

वहीँ इस मामले को लेकर विपक्ष भी हमलावर हो गया है। नैनीताल की पूर्व विधायक एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा की सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस मार्ग का बीते ४ दिनों से बंद होना सीधे तौर पर सरकार एवं प्रशासन की नाकामी एवं लापरवाही दर्शाता है। पहले से ही भीमताल मार्ग के बंद होने और फिर भोवाली- गेठिया – हल्द्वानी मार्ग का भी बंद हो जाना यात्रियों के लिए कितना कष्टकारी है , इसका सरकार को बिलकुल भी अंदाजा नहीं है। उन्होंने कहा की अगर सरकार थोड़ा भी गंभीर होती तो युद्ध स्तर पर कार्य करके सड़क को खुलवाकर यातायात को सुचारु बनाया जाता। इसके साथ ही पूरे यातायात को मजबूरन नैनीताल होते हुए भवाली एवं आगे के गंतव्यों के लिए भेजा जा रहा है , जिससे पहले से संवेदनशील नैनीताल के बलियानाला एवं कैलाखान के टूटा पहाड़ क्षेत्र में वाहनों का दबाव बढ़ गया है , जो निश्चित तौर पर क्षेत्र के भागौलिक एवं पर्यावरणीय दृष्टि से घातक है.

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक

कैलाखान में एक ओर जहाँ सड़क का १०० मीटर हिस्से में दरार आ गयी है , वहीँ बीते दिवस बलियानाला क्षेत्र में भी पुनः भूस्खलन का समाचार है। ऐसे में आज पूरे दिन भर नैनीताल हल्द्वानी और नैनीताल भवाली मार्ग में जाम की स्थिति बानी रही।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page