प्रसिद्ध भूगोलवेत्ता प्रो जी एल साह नहीं रहे , 68 वर्ष की उम्र में नैनीताल में निधन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- डी एस बी परिसर नैनीताल के भूगोल विभाग के पूर्व प्रोफेसर डॉ जी. एल. साह का आज प्रातः 5 बजे ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया. अपने सरल सौम्य स्वभाव और बुद्धिमत्ता के लिए प्रसिद्ध प्रो साह मूलतः बागेश्वर निवासी थे. दिसंबर 1976 में उनकी प्रथम नियुक्ति मानचित्रकार के पद पर डी एस बी राजकीय महाविद्यालय के भूगोल विभाग में हुई. वर्ष 2000 से प्रोफेसर पद पर कार्यरत प्रो साह ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग से वर्ष 2013 में अवकाश प्राप्त किया।

पर्यावरण के क्षेत्र में प्रसिद्ध संस्था चिया के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान में गवर्निंग कौंसिल के सदस्य थे. अवकाश प्राप्ति के उपरान्त नैनीताल पर उनकी लिखी पुस्तक नैनीताल – समय का कलेडोस्कोप काफी चर्चित रही. साह -चौधरी समाज के अध्यक्ष प्रो साह दुर्गा पूजा सर्बजनिन समिति सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर अपना विशिष्ट योगदान देते रहे. शासन द्वारा गठित हिल साइड सेफ्टी समिति के भी आप सदस्य के रूप में नैनीताल के संरक्षण को लेकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव देते रहे. प्रो साह के उत्तराखंड के भूगोल, उत्तराखंड में विधानसभा परिसीमन , बागेश्वर- टनकपुर रेल परियोजना तथा अनेक प्रकाशित आलेख राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर काफी चर्चित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

प्रो साह के पुत्र दिल्ली में कार्य करते हैं और बेटी गुजरात में आयकर विभाग में सहायक आयकर आयुक्त के पद पर कार्यरत है.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

nainilive.com दिवंगत पुण्य आत्मा की शान्ति की प्रभु से प्रार्थना करता है और इस दुःख की घडी में उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने के शांति प्रभु प्रदान करें।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page