अब मध्यमवर्गीय भी ले सकेंगे आयुष्मान भारत योजना का लाभ, केंद्र सरकार ने लिया फैसला

अब मध्यमवर्गीय भी ले सकेंगे आयुष्मान भारत योजना का लाभ, केंद्र सरकार ने लिया फैसला

अब मध्यमवर्गीय भी ले सकेंगे आयुष्मान भारत योजना का लाभ, केंद्र सरकार ने लिया फैसला

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com )-  केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाते हुए अब इसमें देश के मध्यम वर्गीय परिवारों को भी शामिल करने का फैसला किया है. इससे देश के मध्यम वर्गीय परिवारों को भी इलाज के लिए सालाना 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर मिल जाएगा. इससे पहले इस योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोग ही उठा सकते थे, लेकिन अब देश का मिडिल क्लास भी इस योजना के तहत 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस का हकदार होगा और अपना इलाज करा सकेगा.

यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी का कुलपति एनके जोशी ने किया स्वागत

सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अपनी सभी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं को एकीकृत करने का फैसला किया है. इस योजना को देशभर में लागू करने वाली संस्था नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की गवर्निंग काउंसिल ने देशभर में इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी है, ताकि इस योजना से मिडिल क्लास को फायदा मिल सके.

अभी इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू होगा, ताकि यह समझा जा सके कि इस योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए कौन-कौन से कदम उठाने होंगे. इस योजना को लागू करने वाली बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने की. अभी आयुष्मान भारत योजना का लाभ देश के 10.74 करोड़ परिवारों के 53 करोड़ लोग उठा रहे हैं. इस योजना के तहत अस्पतालों में उनका पांच लाख रुपये तक का इलाज फ्री में हो रहा है.

यह भी पढ़ें : भारी बरसात के कारण दैवीय आपदा की भेंट चढ़ा बेतालघाट क्षेत्र के कालाखेत दिग्थरी मोटर मार्ग

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने कहा कि इस योजना का दायरा बढऩे से सबसे अधिक फायदा इनफॉर्मल सेक्टर में काम करने वाले लोगों को होगा, जो अब तक किसी भी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम से दूर थे. इनफॉर्मल सेक्टर में काम करने वाले लोगों के अलाव इस योजना से स्वरोजगार करने वाले, एमएसएमई सेक्टर में काम करने वाले और मध्यम वर्गीय किसानों को फायदा मिलेगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के गवर्निंग बोर्ड ने भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं को आयुष्मान भारत योजना में एकीकृत करने को मंजूरी दे दी है. इससे सरकारी और निजी क्षेत्र में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले लोगों, कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे लोगों, सेंट्रल आम्र्ड फोर्स के जवानों और सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों को इलाज में काफी सहूलियत मिलेगी.

यह भी पढ़ें : टैक्सी ट्रेवल्स कारोबार की चिंता को लेकर कारोबारियों ने भेजी मुख्यमंत्री को गुहार

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page