अब हल्द्वानी जेल के बाहर भी होगा पुलिस का पहरा

हल्द्वानी: कैदियों के पैरोल पर परिजनों का अड़ंगा पढ़िए पूरी खबर....

हल्द्वानी: कैदियों के पैरोल पर परिजनों का अड़ंगा पढ़िए पूरी खबर....

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- जेल के अंदर कैदी भारी सुरक्षा के बीच रहते है, लेकिन अब जेल के बाहर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। अब जेल के बाहर भी 24 घंटे पुलिस का एक जवान तैनात रहेगा। जेल के बाहर अब पुलिस एक चौकी की व्यवस्था कर रही है। जिसके लिए आइजी कारागार से सहमति मिलने के बाद जमीन के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हल्द्वानी जेल परिसर में पुलिस चौकी खोलने की कवायद की जा रही है। जिसकी मांग पूर्व में भी कई बार की जा चुकी है। पूर्व के जेल अधीक्षकों ने भी परिसर में पुलिस चौकी की आवश्यकता महसूस की थी। जिसमें दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते कार्य अधूरा रह गया था। उपकारागार हल्द्वानी में बड़े अपराधियों के होने से असुरक्षा का खतरा बना रहता है। अपराधियों व आरोपितों का आना-जाना लगा रहने से सुरक्षा के बारे में जेल प्रशासन की चिंता का अब समाधान होने जा रहा है। जिसके लिए जेल प्रशासन लंबे समय से कवायद कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  आशुतोष चंदोला ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"

उपकारागार हल्द्वानी के अधीक्षक एसके सुखीजा ने बताया कि जेल में स्थायी पुलिस चौकी बनाने के लिए वह डीएम व एसएसपी को भी पत्र लिख चुके हैं। जिस पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। उन्होंने बताया कि जेल में कई बड़े मामलों के अपराधी भी आते हैं और पेशी के लिए जाते हैं। जिसके लिए पुलिस चौकी से काफी सुविधा हो जाएगी। परिसर में ही पुलिस चौकी होने से कैदियों को न्यायालय ले जाने और वापस लाने में भी पुलिस की सहायता तुरंत मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

हल्द्वानी जेल परिसर में छह पुलिस कर्मियों का स्टाफ हर समय तैनात रहेगा। जेल अधीक्षक एसके सुखीजा ने बताया कि पुलिस चौकी में एक उपनिरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल व चार कांस्टेबल की नियुक्ति की जानी है। जिसमें शीघ्र ही जगह का चयन करके निर्माण व अन्य कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page