कोविड 19 पॉजिटिव मरीजों की तादात बढ़ी, लालकुआं के 5 वार्डों समेत तहसील क्षेत्र में बने कई माइक्रो कंटेनमेंट जोन
ऐजाज हुसैन, लालकुआं (nainilive.com)- कोरोना के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन ने लालकुआं के जवाहर नगर वार्ड नंबर 3, सुभाष नगर वार्ड नंबर 5 व रेलवे बाजार वार्ड नंबर6 समेत संजयनगर हाथीखाना और गौलापार के खेड़ा गांव के एक हिस्से को माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इन क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट घोषित करने के आदेश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी/लालकुआं व उप जिला मजिस्ट्रेट हल्द्वानी/नैनीताल ने हस्ताक्षर किए हैं।
इस आदेश के अनुसार कल (बुधवार) मिले 60 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में से अधिकांश पुलिस कोतवाली लालकुआं के कर्मी हैं, कोतवाली वार्ड नंबर 3 में ही पड़ती हैं। इसके अलावा पुलिस कर्मियों का अधिकांश संपर्क भी वार्ड नंबर तीन के निवासियों से रहा है। इसलिए वार्ड नंबर 3 को माइक्रो कंटेमेंट जोन बनाया गया है। कल (बुधवार) को पॉजिटिव पाए गए लोगों में से 6 लोग सुभाष नगर वार्ड नंबर 5 के हैं। बीमारी का संक्रमण वार्ड नंबर 5 में और न फैले, इसलिए इस वार्ड को भी केंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कल पॉजिटिव पाए गए लोगों में से ही एक महिला संजय नगर हाथीखाना क्षेत्र से हैं। यह क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है और यहां अधिकांश मजदूर तबके के लोग निवास करते हैं। महिला के संपर्क में आए व्यक्तियों के अन्य लोगों के संपर्क में आने से वहां भी कोरोना वायरस फैल सकता है, इसलिए इस क्षेत्र को भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।
वहीं गौलापार के राजस्व ग्राम खेड़ा निवासी वृद्धा की मौत के बाद उनका सेंपल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसलिए खेड़ा गांव में गिरीश जोशी के आवास से मनोज बिनवाल के आवास तक संपूर्ण क्षेत्र व इस दायरे में दाएं या बाएं निकलने वाली गलियों के प्रथम 5 घरों को माइक्रो केंटेनमेंट घोषित किया गया है। इसके अलावा प्रशासन ने आज लालकुआं नगर के रेलवे बाजार वार्ड नंबर 6 को भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। रेलवे बाजार वार्ड में अधिकतर दुकानें हैं इसके माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनने से नगर की अधिकतर दुकानें बंद हैं।
प्रशासन का कहना है कि इन इलाकों में बाहर से कोई अंदर नहीं जा सकता है और ना ही कोई यहां से बाहर निकल सकता है। यहां स्वास्थ्य विभाग लोगों के सेंपल लेगा और प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करेगा। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद कंटेनमेंट जोन की अवधि समाप्त होने का ऐलान होगा। लालकुआं में एकाएक काफी तादात में लोगों के कोविड 19 पॉजिटिव निकलने से नगर में दहशत है और अधिकांश बाजार बंद होने से नगर में सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रशासन द्वारा लालकुआं में घोषित माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्रों में बेरीकेडिंग कर आनेजाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है।
वहीं नगर पंचायत एवं सेंचुरी पेपर मिल द्वारा नगर एवं आसपास के क्षेत्रों को सेनेटाइज करने का कार्य किया जा रहा है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.