नर्सिंग परीक्षा कराए जाने को लेकर नर्सों ने किया प्रदर्शन, लिखित परीक्षा का किया विरोध
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- चिकित्सा विभाग में नर्सिंग के पदों पर निकली भर्तियों को सुचारू कराने की मांग नर्सिंग संगठन ने की। इसके लिए नर्सेज ने बुद्ध पार्क में विरोध प्रदर्शन भी किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू ने बताया कि आठ माह पहले नर्सिंग ऑफिसर के लिए 2621 पदों पर भर्ती निकाली गई थी लेकिन तीन बार इसको स्थगित कर दिया है।
कहा कि नर्सिंग परीक्षा में लिखित परीक्षा का प्रावधान किया गया है जो कि गलत है। मांग की गई कि नर्सिंग सेवा नियमावली में चयन प्रक्रिया वर्षवार हो। परीक्षा में डिप्लोमाधारियों को 70 प्रतिशत व डिग्रीधारी को 30 प्रतिशत कोटा दिया जाए। मूल निवास प्रमाण पत्र व सेवा योजन कार्यालय का पंजीकरण अनिवार्य हो। इस दौरान भगवती प्रसाद, पूजा बसेरा, पूजा जोशी, अजय कुमार, देवेंद्र प्रसाद, हेमलता विश्वकर्मा आदि थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.