ओमीक्रान: जांच के लिए 200 सैंपल भेजे जाएंगे

Share this! (ख़बर साझा करें)
  • नैनीताल जिले में फिर टूटा रिकार्ड, अब 644 कोरोना मरीज मिले
    -अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी

हल्द्वानी ( nainilive.com )- उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। नैनीताल जिले में भी कोरोना नित्य नए रिकार्ड तोड़ रहा है। ओमीक्रान के मरीज पता लगाने के लिए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग सैंपल देहरादून भेजेगा।
नैनीताल जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। यहां ओमीक्रान के भी छह मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ओमीक्रान की जांच के लिए फिर से सैंपल देहरादून भेजेगा। अभी 200 सैंपल इकट्ठे किए गए हैं। इनको बुधवार को जांच के लिए देहरादून भेजा जाएगा। इधर, जिले में मंगलवार को फिर से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ गई। यहां 644 कोरोना के मरीज मिले हैं। इसके अलावा देहरादून में 1687, हरिद्वार में 582, ऊधमसिंह नगर में 398, पौड़ी में 270, अल्मोड़ा में 207, चमोली में 202, टिहरी में 157,चंपावत में 104, बागेश्वर में 81, रुद्रप्रयाग में 75, उत्तरकाशी में 45 और पिथौरागढ़ में 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों की अपेक्षाकृत कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण धीमी गति से चल रहा है। मंगलवार को 2524 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया। साथ ही 1947 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

अस्पतालों में भर्ती मरीज बढ़े
हल्द्वानी। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की भी संख्या बढ़ गई है। एसटीएच और बीसी जोशी कोविड केयर अस्पताल में कुल 31 मरीज भर्ती हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2884 है।

यह भी पढ़ें 👉  बस दुर्घटना के घायलों के उपचार के प्रति सरकार गंभीर - रेखा आर्या
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page