11 वां माउंटेन मानसून मैराथन में संजय और एकता ने जीता गोल्ड , मैराथन को लेकर लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में रन टू लिव संस्था ( Run 2 Live ) द्वारा आयोजित हुई 11 वीं माउंटेन मानसून मैराथन प्रतियोगिता ( Mountain Monsoon Marathon ) के 21 किमी पुरुष वर्ग में सेना के जवान संजय तंवर ने एवं महिला वर्ग में अल्मोड़ा के सल्ट की एकता रावत ने जीत हासिल की। नैनीताल सहित उत्तराखंड के स्पोर्ट्स कैलेंडर में अपना विशेष स्थान बनाने वाली यह मानसून मैराथन का 11 वां संस्करण था जो दो साल के कोरोना संक्रमण एवं लॉकडाउन के बाद आयोजित हुआ। रन टू लिव संस्था द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता काफी लोकप्रिय है और देश विदेश से एथलिट इसमें प्रतिभाग करते हैं।

नैनीताल में 2 साल बाद आयोजित इस प्रतियोगिता को लेकर नगरवासियों सहित प्रतिभागियों में अपार उत्साह देखने को मिला . प्रातः 6 बजे से ही का कार्यक्रम स्थल पर जुटना शुरू हो गया था। बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजन तक अपनी भागीदारी के इंतजार में उत्साहित थे। 21 किमी पुरुष वर्ग में गुरुग्राम से आये सेना के नागा रेजिमेंट के जवान 24 वर्षीय संजय तंवर ने 1 घंटे , 22 मिनट, 34 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम दर्ज किया। दुसरे स्थान पर पिथौरागढ़ के मुनश्यारी निवासी प्रवीण सिंह रहे जिन्होंने 1 घंटे , 22 मिनट, 54 सेकंड का समय लिया वहीँ तीसरे स्थान पर बागपत उत्तर प्रदेश के शिवा कुंडू रहे जिन्होंने 1 घंटे , 25 मिनट, 28 सेकंड का समय लिया। महिला वर्ग में अल्मोड़ा के सल्ट की एकता रावत ने जीत हासिल की। उन्होंने 1 घंटे , 36 मिनट, 15 सेकंड का समय लेकर प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता। दूसरे स्थान पर अर्पिता सैनी एवं तीसरे स्थान पर स्नेहिल बिष्ट रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

इससे पूर्व प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडेय ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या , जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल , एसएसपी पंकज भट्ट , आयोजक संस्था रन टू लिव संस्था के सचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता की एक खासियत यह भी है की यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष किसी एक सामजिक उद्देश्य एवं सन्देश को लेकर भी आयोजित की जाती है। इस वर्ष भी इस प्रतियोगिता का सन्देश नशे के दुष्प्रभावों को लेकर युवा पीढ़ी में जागरूकता पैदा करना और उससे बचने के लिए प्रेरित करना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page