नरेंद्र गिरि की मौत के दिन बंद था बाघंबरी मठ का CCTV कैमरा, CBI की जांच पड़ताल जारी
UP न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com )- प्रयागराज के बाघंबरी गद्दी मठ में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है, कि नरेंद्र गिरी मौत के दिन मठ के सारे सीसीटीवी कैमरे बंद थे। जिसके चलते पुलिस को मामले की जांच पड़ताल में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि नरेंद्र गिरी की मौत का किस्सा सुलझाने के लिए सीबीआई द्वारा हर पहलुओं पर छानबीन की जा रही है और इसी के मद्देनजर रविवार को सीबीआई ने इस केस में गिरफ्तार तीनों आरोपियों का कस्टडी रिमांड मांगी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस पूछताछ में पता चला कि बिजली के कारण मठ के सारे कैमरे बंद थे। ये बात खुद मठ के अन्य साधुओं ने की है। पुलिस बिजली जाने को वजह इसलिए नहीं मान रही है क्योंकि मठ में 63 केवीए क्षमता का जेनरेटर भी मौजूद है। जो कि वास्तव में कई सवाल खड़े कर रहे है।