प्रेमचन्द जयंती के अवसर पर डीएसबी परिसर में हुआ जुलूस कहानी की नाट्य प्रस्तुति का आयोजन
नैनीताल ( nainilive.com )- हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग, डी० एस. बी. परिसर. नैनीताल एवं रंगरेज़ थिएटर ग्रुप, दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में आज दि० 01/7/2024 को प्रेमचन्द जयंती के अवसर पर जुलूस कहानी की नाट्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया। हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो० निर्मला ढैला बोरा ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रो० नीता बोरा शर्मा, निदेशक डी० एस. बी. परिसर ने कार्यक्रम की सफल प्रस्तुति पर उसकी सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने नाटक के सभी पात्रों के अभिनय की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय में इस प्रकार की रंगमंचीय गतिविधियों के आयोजन की आवश्यक्ता जताई। प्रो. चन्द्रकला रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीक्षा मेहरा ने किया।
कार्यक्रम में प्रोः शिरीष कुमार मौर्य, डॉ. शशि पांडे, डॉ. शुभा मटियानी, मेधा नेलवाल, डॉ. कंचन आर्या, डा. मथुरा इमलाल, कुटा अध्यक्ष प्रो०ललित तिवारी, प्रो० ज्योति जोशी, प्रो० गीता तिवारी, प्रो. सुषमा, प्रो नीलू लोधियाल, डॉ. आशीष मेहता, डॉ. शिवांगी,
डॉ. दीपिका, डॉ. हरिप्रिया, डॉ. मोनिका, डॉ. गिरीश रंजन. तिवारी आदि रहे। जुलूस के मंचन में शिवानी, सृष्टि, पूजा, देवेन्द्र, भगवती, घीरज, सुमित, विनीता, आरती आदि शोध छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि जुलूस का निर्देशन डॉ. कपिल हिन्दी विभाग डी० एस० बी० परिसर नैनीताल ने किया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.