उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक के खुले School, बोले बच्चे, स्कूल चले हम
National न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com )– कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने लोगों के जीवन को काफी प्रभावित किया। जिसके चलते बड़े-तो -बड़े छोटे बच्चों पर भी इस जानलेवा वायरस की मार देखने को मिली। पिछले लंबे समय से बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन के माध्यम से कराई जा रही थी। लेकिन अब जैसे-जैसे कोरोना के केस में कमी आ रही है। वैसे-वैसे योगी सरकार द्वारा सभी कामकाज को पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। जी हां इसी के चलते अब योगी में कक्षा 6 से लेकर 8 तक के कक्षाओं को खोल दिया गया है। वही आज से स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे स्कूल जाने लगे है। इस दौरान बच्चों में खासा उत्साह भी नजर आ रहा है और उनका कहना है कि लंबे समय बाद स्कूल जाकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। इतना ही नहीं बल्कि बच्चों का यह भी कहना है कि ऑनलाइन में उन्हें ज्यादा समझ में नहीं आता था…मगर अब ऑफलाइन में वह सभी खूब लगने से पढ़ाई करेंगे।
आपको बता दे कि स्कूलों को खोलने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में इसकी घोषणा की थी और आदेश दिया था कि 4-4 घंटे की 2 शिफ्ट में क्लासेस चलाए जाएंगे। जबकि सितंबर में 1 से 5वीं क्लास के स्कूल भी खुल जाएंगे। वही इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन का का पालन करना अनिवार्य होगा। यदि किसी स्कूल द्वारा इस पर ढिलाई दिया जाता है, तो उसके खिलाफ सक्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।