चीनी सेना द्वारा भारतीय सैनिकों पर हमले की घटना के बाद नैनीताल में रह रहे तिब्बती समुदाय की राय

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- चीनी सेना की ओर से भारतीय सैनिकों पर किए गए हमला की घटना के बाद नगर के मल्लीताल स्थित तिब्बती बाजार के व्यापारियों ने भी चीन के प्रति अपना आक्रोश ब्यक्त करते हुए कहा है कि, चीन किसी भी देश का भरोसेमंद नहीं हो सकता है। अब समय आ गया है की चीनी सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करना होगा, क्योंकि चीन को भारत की ओर से ही सबसे आर्थिक मजबूती मिलती है। अगर ऐसे में भारत की ओर से उनके उत्पादों का, पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाए तो चीन आर्थिक रूप से कमजोर हो सकता है।

येशी थुप्तेन, कोषाध्यक्ष, तिब्बती फ्रिडम मूवमेंट:
अपने पड़ोसी देशों को परेशान करने वाला चीन मित्रता का पात्र नहीं है। चीन का सामान ना खरीद कर हम लोगों को भारत में ही इस सामान का उत्पाद करने की जरूरत है। लगभग 35 फीसदी उत्पाद चाइना से आता है, यह उत्पाद में भारत में भी कर सकते है।- 

यह भी पढ़ें 👉  ग्राउंड जीरो पर उतरकर केंद्रीय मंत्री ने लिया जायजा, कहा नैनीताल सहित सभी पर्यटक स्थल सौ फीसदी सुरक्षित
येशी थुप्तेन, कोषाध्यक्ष, तिब्बती फ्रिडम मूवमेंट

लक्की वागमो, अध्यक्ष तिब्बती महिला संगठन: बातचीत से समस्या का हल निकालना चाहिए। भारत ही चाइना का सबसे अधिक बेजनेस दे रहा है। हम सभी को चाइना के उत्पाद का बहिष्कार करना चाहिए। कुछ वर्षों से चीन का सामान अधिक आ रहा है। लोगों को इस संबंध में जागरूक होने की जरूरत है। 

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर Deepak Rawat के निरीक्षण में मॉल रोड पर होटल में मिला अनुमति का उल्लंघन , होटल किया सीज
लक्की वागमो, अध्यक्ष तिब्बती महिला संगठन


तेनजिंग सालडेन, व्यापारी तिब्बती मार्केट: भारतीय सैनिकों पर हमला करने की नापाक हरकत के बाद चायना अब बिल्कुल भी मित्रता का पात्र नही है। ऐसे में अब जनता को जागरूक होना पड़ेगा कि वह चाइना का सामान ना खरीदे, क्योंकि लोग सस्ते दामों के चक्कर में चाइना का सामान खरीद लेते है। जिसके चलते चाइना के उत्पाद की मांग बढ़ती है। सरकार को चाइना के सामान पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा देने चाहिए। तभी चीन आर्थिक रूप से कमजोर हो सकता है। चीन ने हिंदी-चीनी भाई-भाई नारे के महत्व को खत्म कर दिया है। अब वक्त आ गया है, भाई-भाई की जगह उनके उत्पादों को बाई-बाई कहने का।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के एलुमनी सेल एवम आईक्यूएसी द्वारा कुलपति एवम अभिवावक के मध्य आयोजित हुआ ऑनलाइन माध्यम से संवाद
तेनजिंग सालडेन, व्यापारी तिब्बती मार्केट


जंपा व्या‌पारी तिब्बती मार्केट: चाइना पर भरोसा करना गलत है। हम सभी को चाइना का उत्पाद नहीं खरीद कर उसे मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। चाइना की इस नापाक हरकत का हम विरोध करते हैं। सरकार को चाइना से आयात होने वाले सामान पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

जंपा व्या‌पारी तिब्बती मार्केट
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page