नेताजी सुभाष चन्द्र बोष के जन्म दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, ऐसे करें आवेदन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , भीमताल/नैनीताल (nainilive.com) – नेताजी सुभाष चन्द्र बोष के जन्म दिवस के अवसर पर उनके विचारों के प्रचार प्रसार तथा जन जागरूकता हेतु उत्तराखण्ड शासन के निर्देशों के क्रम में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी ने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोष के जन्म दिवस के अवसर पर ’’युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत-नेताजी सुभाष चन्द्र बोष’’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य के स्थानीय निवासी जिनकी आयु 16 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य हो भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं।


श्रीमती दीप्ति ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ’’युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत-नेताजी सुभाष चन्द्र बोष’’ विषय पर युवाओं द्वारा अधिकतम 4 मिनट का वीडियो (अधिकतम 25 एमबी) स्वविवरण सहित बनाकर ई-मेल आईडी uttarakhandyouthwelfare@gmail.com या व्हाट्सअप नम्बर 8191896512 पर 17 जनवरी की सांय 05 बजे तक अपलोड करना होगा। 17 जनवरी की सांय 05 बजे के पश्चात प्राप्त होने वाली प्रविष्टियाॅ स्वतः ही निरस्त समझी जायेंगी। प्राप्त प्रविष्टियों का निर्धारित चयन समिति द्वारा परीक्षण किया जायेगा, जिनमें से 25 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों की भाषण प्रतियोगिता 20 जनवरी को प्रातः 11 बजे से जूम या अन्य किसी वर्चुअल प्लेटफाॅर्म के माध्यम से आहूत की जायेगी। जिसका लिंक सम्बन्धित प्रतिभागियों को उनके ई-मेल एवं व्हाट्सअप नम्बर पर 19 जनवरी तक प्रेषित कर दिया जायेगा। तीन विजेता प्रतिभागियों को 23 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को पच्चीस हजार, द्वितीय को पन्द्रह हजार व तृतीय स्थान प्राप्त विजेता को दस हजार रूपये नगद प्रदान किया जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित


श्रीमति जोशी ने इच्छुक लोगों से कहा है कि वे निर्धारित समय सीमा में अपना भाषण सम्बन्धि ईमेल आईडी अथवा व्हाट्सअपर नम्बर पर अपलोड कर दें। निर्धारित तिथि के बाद प्रवृष्टियाॅ स्वीकार नहीं होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page