जिला एवं नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल के अध्यक्ष राहुल छिमवाल व अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में देश में बढ़ती मंहगाई और एकता को मजबूत करने को लेकर एकदिवसीय “मौन सत्याग्रह”(मौन विरोध) का कार्यक्रम हुआ आयोजित

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता “श्रीमान राहुल गाँधी जी” केंद्र कि मोदी सरकार के किये भ्रष्टाचार के खिलाफ जिस प्रकार लड़ाई लड़ रहे है । जिस प्रकार राहुल गाँधी जी हमारे देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने , देश मे बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी देश के गरीब , मजदूर किसान भाइयों की आवाज को उठाते रहे है , जिस प्रकार राहुल गाँधी जी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है , जिससे घबराकर केंद्र सरकार उनकी लोकसभा सदस्यता को रद्द करने का कुत्सित प्रयास कर रही है । श्रीमान राहुल गाँधी जी ने स्पष्ट रूप से कहाँ कि मैं देश की आवाज के लिये लड़ रहा हूँ जिसकी मैं कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूँ , परन्तु केंद्र सरकार लगातार देश की लोकतांत्रिक संस्थाओ के साथ साथ देश की संवैधानिक संस्थाओं को भी कमजोर कर रही है केंद्र सरकार पवित्र संविधान से भी छेड़ छाड़ पर आमादा है।


पिछले 9 सालों से लगातार विपक्ष के नेताओ का उत्पीड़न किया जा रहा है , तमाम एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है ।। इसी परिदृश्य में केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर “जिला एवं नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल के अध्यक्ष राहुल छिमवाल व अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में एकदिवसीय “मौन सत्याग्रह”(मौन विरोध) का कार्यक्रम राष्ट्रपति महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष तल्ली ताल, नैनीताल में किया गया ।।

मौन कार्यक्रम में देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार , अराजकता , कुशासन आदि मुद्दे प्रमुख रहे । कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस रंजीत रावत , पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल , प्रदेश महासचिव महेश शर्मा , पूर्व सांसद डा.महेन्द्र सिंह पाल , हरेंद्र बोरा , पूर्व विधायक दान सिंह भण्डारी ,हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्षगण अवतार सिंह रावत व नदीम मून ,जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ कमलेश तिवारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी, डा.रमेश पांडेय,मनोज साह, दिनेश कर्नाटक, राजेंद्र मनराल, कनक शाह मोहन कांडपाल शैलू उपरेती नासिर भाई राशिद सिद्दीकी जितेंद्र शाह फैज अहमद कमल जोशी विनोद परिहार दीपक रूबाली जे.के.शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बिष्ट,हिमांशु पांडेय,मुन्नी तिवारी,जिलाध्यक्ष, महिला कांग्रेस खष्टी बिष्ट, डा.भावना भट्ट, सावित्री सनवाल, नितिन जाटव नफीस अहमद लता तरुण, सुनीता आर्य, लीला जोशी, भगवती बिष्ट, तुलसी बिष्ट, गीता मंडल, रईसा चिश्ती,विमल चौधरी जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस सुमित लोहनी,धीरज बिष्ट, कैलाश अधिकारी, बंटू आर्य,संजय बिष्ट , मनोज शर्मा,राजेश वर्मा, शार्दूल नेगी, मनमोहन कनवाल,राजेंद्र व्यास, त्रिभुवन फर्त्याल,सूरज पांडे, शुभम बिष्ट, निशान्त पपनै ,, तारा सिंह नेगी , दीपू चनोतीया , कानू बिष्ट , दीपक रूवाली , नरेंद्र सिंह खनी , नन्दन दुर्गापाल , जग मोहन बगडवाल , ललित जोशी, प्रमोद कुमार, बच्ची चंद,कैलाश दुम्का , इंद्रपाल आर्या , गणेश आर्या , संजय शाही , शोभा बिष्ट , गीता बहुगुणा , प्रकाश पांडे , संदीप भैसोडा , हाजी सुहैल सिद्दीकी , नरेश अग्रवाल , बहादुर बिष्ट , दीप पाठक , सतनाम सिंह , अभिनव छिमवाल , हेम पांडे , प्रेम बिष्ट , जग मोहन चिलवाल , पूरन कपिल ,पुष्कर बोरा, सुरेश चंद्रा, राहुल पुजारी,सपना बिष्ट, निर्मला चंद्रा, ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद बगडवाल ,कुन्दन बिष्ट, ख्याली दत्त शर्मा , कुंदन नयाल ,खुसाल हल्सी, गोपाल मटियाली,आदि भारी संख्या में मातृ शक्ति , युवा , व वरिष्ठ जन उपस्थित रहे ।।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित


Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page