राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में हुआ सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन कार्यक्रम का आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट मे ं सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन कार्य क्रम का आयोजन किया गया। इस कार्य क्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. कमल जोषी द्वारा की गई, जिसमं े उन्होन ें छात्र-छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सिंगल य ूज प्लास्टिक क्या है, तथा राजमर्रा के कामों में इसके इस्तेमाल को कैसे कम किया जा सकता है।


इस कार्य क्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. दीपक द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का हमार े जलवायु में होने वाले प्रभावो ं एवं उससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। डाॅ. तरूण कुमार आर्य ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन अभियान को समाज से जोड़ने एवं जागरूक करने में छात्र छात्राओ ं की महत्वपूर्ण सहभागिता को र ेखांकित किया। श्रीमती ममता पाण्डे न े अपन े वक्तव्य में कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों मे ं सिंगल यूज प्लास्टिक का निस्तारण कैसे किया जाय इस पर अपने सुझाव दिय।े

यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखायी अद्भुत प्रतिभा


डाॅ. गरिमा पाण्डे न े छात्र-छात्राओं को बताया कि सिंगल य ूज प्लास्टिक के इस्त ेमाल को पर्यावरण क े तीन
आर के माध्यम से कैसे कम किया जा सकता है। कार्य क्रम का सफल संचालन डाॅ. भुवन चन्द ्र मठपाल द्वारा किया गया। साथ ही कार्य क्रम म ें मनीषा हाल्सी, भावना रेखाड़ी, पंकज, गीता, संदीप, म ुकेष, आदि छात्र-छात्राओं ने अपन े अपन े विचार दिये। इस कार्य क्रम में वरिष्ठ सहायक दिनेष कुमार जोषी अनिल मुकेष ललित प्रेमा द ेवी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले इन छात्रों को भी मिलेगी पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्रवृत्ति , ऐसे करें आवेदन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page