यूसर्क द्वारा ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2022’’ का आयोजन एवं महिलाओं का सम्मान

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क), देहरादून द्वारा लक्ष्य सोसाईटी के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 08 मार्च 2022 को ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2022’’ का आयोजन महादेवी तकनीकी संस्थान, देहरादून में किया गया। कार्यक्रम की थीम ‘सतत् भविष्य के लिये लैंगिक समानता’ थी। कार्यक्रम के प्रारंभ में यूसर्क की निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में महिलाओं की स्थिति को सुदृढ, रोजगारपरक बनाने एवं पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाओं को शिक्षित करने की विशेष आवश्यकता है। प्रो0 रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता श्रीमती तृिप्त भट्ट, आई.पी.एस. उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व महिला दिवस का आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है जो कि महिलाओं के संघर्ष का विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमको अपने आस-पास की बालिकाओं, महिलाओं को मार्गदर्शन, दिशा देने तथा उनके करियर व आजीविका के लिये सतत् प्रयास करने होंगे ताकि उनका सामाजिक एवं आर्थिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि हम सभी को महिलाओं को उनके अधिकार, घरेलू हिंसा एवं उनके विरूद्ध होने वाले विभिन्न प्रकार के अपराधों के लिये व्यापक जागरूकता के लिये मिलकर कार्य करना होगा। श्रीमती भट्ट ने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से आयी हुई छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमें अपने रूचि के विषय में करियर की दिशा में आगे बढ़ना चाहिये तथा आत्मनिर्भर बनते हुये अपने देश को अपने देश को आगे ले जाना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन करते हुये यूसर्क की वैज्ञानिक डा0 मन्जू सुन्दरियाल ने उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय कराया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार


कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती शैलजा नेगी, सहायक महाप्रबन्धक, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाओं की स्थिति, महिलाओं के अधिकार एवं उत्तराखण्ड राज्य की महिलाओं के उत्थान हेतु मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण


कार्यक्रम में महादेवी तकनीकी संस्थान की निदेशक डा0 आभा बंसल ने विश्व महिला दिवस के आयोजन में अपना सम्बोधन देते हुये कहा कि हमें प्रत्येक महिला को उचित सम्मान देना चाहिये तथा महिलाओं को जागरूक रहते हुये अपने अधिकारों के लिये आगे आना चाहिये।


आज के अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में विज्ञान के सहयोग से समाज में अनुकरणीय कार्य करने वाली 04 महिलाओं को प्रथम ‘विज्ञान प्रयोगधर्मी महिला सम्मान’ प्रदान किया गया, जिसके अन्तर्गत उक्त 04 महिलाओं को पुरस्कार स्वरूप रू0 5000/- (रूपये पांच हजार) राशि, प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया-

  1. श्रीमती निर्मला देवी, रचनात्मक महिला मंच, सल्ट, अल्मोड़ा
  2. श्रीमती गुड्डी देवी, ई वेस्ट कलेक्शन सेंटर, भोगपुर देहरादून
  3. श्रीमती मोना बाली, फूलचंद नारी शिल्प कन्या इंटर कॉलेज, देहरादून
  4. श्रीमती श्वेता तोमर, प्रेम ऐग्रोफार्म, रानी पोखरी, देहरादून
    कार्यक्रम में 112 पुलिस सेवा (आपातकालिन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली) की महिला कार्मिकों एवं अधिकारियों को कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पधारी आंगनबाड़ी कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्लोगन/पेंटिंग/निबन्ध प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया गया तथा प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आये विभिन्न संस्थाओं की महिला वैज्ञानिकों, शिक्षिकाओं एवं महिला समाज सेवियों द्वारा अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान भी किया गया।
    कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन यूसर्क की वैज्ञानिक डा0 मन्जू सुन्दरियाल द्वारा दिया गया।यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 ओम प्रकाश नौटियाल, डा0 भवतोष शर्मा, डा0 राजेन्द्र सिंह राणा, ई0 उमेश चन्द्र जोशी द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती मीनाक्षी असवाल, डा0 सरस्वती सिंह, श्री सुनील सिंह राणा, श्री गौरव सुयाल, श्रीमती शैल बिष्ट, श्रीमती सुनीत कौर, श्रीमती साधना, श्रीमती सुषमा गोयल, उपस्थित थे। कार्यक्रम में महादेवी तकनीकी संस्थान, एम0के0पी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड़ की छात्रायें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित लगभग 400 से अधिक लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page