Exclusive : नैनीताल का पहला होटल बना न्यू भारत होटल , जो दे रहा इलेक्ट्रिक बाइक्स को रिचार्ज करने की सुविधा

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – इलेक्ट्रिक वाहनों कार एवं बाइक्स का चलन और स्वीकार्यता भारत में भी तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीँ पर्यावरण की दृष्टि से भी इलेक्ट्रिक वाहनों को उपयुक्त मानते हुए कंपनियां तेजी से इन वाहनों को खरीदने के लिए ग्राहकों को आकर्षित कर रहीं हैं तो सरकार विभिन्न प्रकार की छूटें दे रही हैं। वहीँ पहाड़ों में भी इन वाहनों के प्रति रूचि बढ़ती जा रही है। ऐसे में नैनीताल के होटल व्यवसायी ने अपने स्वयं के प्रयासों से पहल करते हुए इलेक्ट्रिक बाइक्स की चार्जिंग के लिए अपने होटल परिसर के अंदर चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित किये हैं। यह नैनीताल नगर के भी सर्वप्रथम इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग पॉइंट्स हैं , जिसमे बाइकर्स अपने वाहन को चार्ज कर सकते हैं।

नैनीताल के ज़ू रोड स्थित न्यू भारत होटल के स्वामी हितेश साह ने विरासत में मिले होटल व्यवसाय को आधुनिकता प्रदान करते हुए होटल को नयी ऊंचाइयों में पहुंचाया ही साथ ही होटल में ग्राहकों की सुविधा के लिए नित नए प्रयोग भी करते रहे। उन्होंने बताया की जब उन्हें भारतमाला परियोजना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई , तो उन्होंने तुरंत ही इस प्रोजेक्ट का भागीदार बनने को अपनी सहमति दे दी। भारतमाला इलेक्ट्रिक व्हीकल परियोजना के तहत 14216 किलोमीटर के सडकों को जोड़ते हुए भारतीय शहरों से जोड़ा जा रहा है जिनमे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज किया जा सकेगा।

इस परियोजना के सूत्रधार बंगलूरू के स्टार्टअप मेंटर और एडवरटाइजिंग गुरु जॉन कुरुविल्ला और potholeraja.com के सीओओ सौरभ कुमार हैं , जिनके प्रयासों से नैनीताल के न्यू भारत होटल में bolt.earth कंपनी के 4 चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित किये गए हैं। वहीँ इस परियोजना को प्रसारित एवं प्रचारित करने के उद्देश्य से पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल बाइक राइडर्स के साथ टीम बीते रविवार को नैनीताल पहुंची , जहाँ न्यू भारत होटल में उनका भव्य स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कम्युनिकेशन एक कला है जिसे हर व्यक्ति को आना चाहिए- प्रो रूप लाल
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page