पैरालंपिक में शूटिंग कोच सुभाष राणा का देहरादून पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
राजनीति में जाने का विचार नहीं, पर पार्टी का आदेश सर्वोपरि – सुभाष
राज कमल गोयल, देहरादून ( nainilive.com )- टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के निशानेबाजी गेम में 5 पदकों के साथ देश का गौरव बढ़ाने वाले कोच सुभाष राणा का देहरादून प्रेस क्लब पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया । इस मौके पर जनता ने सुभाष राणा का फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर अभिवादन किया । इस दौरान सुभाष राणा ने प्रेस वार्ता में युवाओं को मूलमंत्र भी दिया ।
2020 टोक्यो पैरालंपिक के बाद 2024 में भी भारत का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 5 मेडल अपने नाम किये थे। 2024 के पेरिस में हुए पैरालंपिक में भी 1 स्वर्ण,1 रजत, 2 कांस्य पदक के साथ 4 मेडल भारत के नाम रहे।भारतीय पैरालंपिक निशानेबाजी टीम के मुख्य कोच सुभाष राणा की पैरालंपिक की यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है।
निशानेबाजी कोच सुभाष राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ हुआ संवाद खिलाड़ियों के साथ उनके जीवन का सबसे अनोखा अनुभव और पल था । उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा नशे से दूर रहें, जो उनके भविष्य में प्रत्येक क्षण काम आएगा । सुभाष राणा ने युवाओं धैर्य रखने का भी संदेश दिया , उन्होंने कहा कि अमुमन देखा जाता है कि आजकल युवा अपने भविष्य का लक्ष्य निर्धारित नहीं कर रहे हैं , वह लक्ष्य अगर निर्धारित हो तो उसको प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करें और धैर्य रखें ,न की इधर-उधर भटके । उन्होंने कहा कि धैर्य, आत्मविश्वास और दृढ़ इच्छा हो तो निश्चित है कि आपको सफलता मिलेगी और लक्ष्य प्राप्त कर पाएंगे । उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं , ऐसे में किसी व्यक्ति को हार नहीं माननी चाहिए और धैर्य का परिचय देते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ते रहना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि वह खुद पहाड़ से आए हैं और पहाड़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । प्रतिभाओं को निखारने के लिये उनको सही प्लेटफार्म देने के साथ सही गाइडलाइन की जरूरत है । अगर पहाड़ के खिलाड़ियों को सरकार की ओर से मदद मिल जाए तो वह भी देश में नाम हासिल कर सकते हैं । वर्तमान में तैयार हो रही उत्तराखंड की खेल नीति पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया ।
दो पैरा ओलंपिक निशानेबाजी के मुख्य कोच सुभाष राणा भी राजनीति में तो रूचि नहीं रखते लेकिन यदि पार्टी (भाजपा) उन्हे टिकट देती है तो वे पीछे भी नहीं हटेंगें।
राणा ने पेरिस पैरालंपिक विजेता टीम के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट और संवाद कै अविस्मरणीय और प्रेरक बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश खेल महाशक्ति बनने की दिशा में तेजी से चल पड़ा हे ।
इस अवसर पर श्री सुभाष राणा के पिता पूर्व खेल राज्य मंत्री नारायण सिंह राणा भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि श्री नारायण सिंह राणा के पुत्र और सुभाष राणा के बड़े भाई जसपाल राणा भी विश्वविख्यात निशानेबाज और कोच हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.