संसद का अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव, एनेक्सी भवन की दो मंजिलें सील

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली (New Delhi) nainilive.com- देश की संसद के राज्यसभा सचिवालय के एक अधिकारी को शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. सूत्रों ने कहा कि संसद परिसर से जुड़ा यह चौथा मामला है. उन्होंने कहा कि 28 मई को काम करने वाले निदेशक स्तर के अधिकारी को अपने परिवार के सदस्यों के साथ पॉजिटिव पाए गए. सूत्रों ने कहा कि संसद के एनेक्सी भवन की दो मंजिलों को सील कर दिया गया है. संसद में तैनात अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने का यह दूसरा मामला है.

गौरतलब है कि इससे पहले 22 मई को लोकसभा सचिवालय के दो और कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिनमें से एक सुरक्षा कर्मी है. यह जानकारी शुक्रवार को सूत्रों ने दी थी. इसके साथ ही लोकसभा सचिवालय के संक्रमित कर्मचारियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई.

सूत्रों ने बताया था कि सचिवालय में कार्यरत चतुर्थ वर्ग का एक कर्मचारी सबसे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित मिला और 23 मार्च को बजट सत्र के स्थगित होने के बाद से ही घर में है. संसद भवन के आसपास की सरकारी इमारतों जैसे कृषि भवन, शास्त्री भवन, नीति आयोग जहां पर कई मंत्रालयों और मंत्रियों के कार्यालय हैं उन्हें कोविड-19 की वजह से एक या दो दिनों के लिए सील किया गया था. 

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page