नई शिक्षा नीति विषय पर पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार नैनीताल में हुई चर्चा आयोजित

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- वीरभट्टी पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार नैनीताल- आज दिनांक 22.05.2023 को विद्यालय के काॅनफ्रेन्स हाल में नई शिक्षा  नीति विषय पर चर्चा की गयी। इसके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भारती के राष्ट्रीय  सह-संगठन मंत्री श्री यतीन्द्र जी थे। जबकि अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक श्री अरुण कुमार अग्रवाल (श्याम  जी) ने की।


विद्या भारती के राष्ट्रीय  सह संगठन मंत्री श्री यतीन्द्र जी ने कहा कि हमे अपने आपको नई शिक्षा  नीति के अनुरूप ढालना चाहिए। नई शिक्षा  नीति की विद्यालयों से अपेक्षा है कि विद्यालय और शिक्षक  शिक्षा  में गुणवत्ता पर ध्यान पर दे। नई  शिक्षा  नीति ने विविध संस्थानों से सुझाव लेने के बाद ड्राफ्ट  तैयार किया है आने वाला समय नई शिक्षा  नीति के  क्रियान्वयन का है अतः सभी  शिक्षक  बंधुओं को नई शिक्षा  नीति के क्रियान्वयन में अपना सहयोग देना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण


विद्यालय के प्रबन्धक श्री अरुण कुमार अग्रवाल जी ने कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम अंग्रेजी भाषा के दौर में मातृभाषा  , राष्ट्रीय  भाषा व अपनी संस्कृति को किस प्रकार सुरक्षित व सुरक्षित रखकर आने वाली पीढ़ी में भी प्रेषित  करें। साथ ही विद्यालय के बोर्ड परीक्षार्थियों द्वारा विगत 40 वर्षों  का सर्व श्रेष्ठ  परीक्षाफल  के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य व उनकी पूरी टीम को बधाई दी।  

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार


विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ0 सूर्य प्रकाश   जी ने अतिथि वृन्द का आभार व्यक्त करते हुए नई शिक्षा  नीति को बदलाब के इस दौर में नई  शिक्षा  नीति के परिवर्तन का सशक्त  माध्यम बताया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के  सभी  शिक्षक  उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page