पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय नैनीताल में मनाया गया हरेला पर्व का कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- 17 जुलाई 2023 को वीरभट्टी पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार, नैनीताल विद्यालय में हरेला पर्व का कार्यक्रम वंदना सत्र में बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम 09 दिन पहले बोये गये हरेले को पूर्ण विधि विधान से पूजन श्री विजय  व श्री भुवन जी द्वारा किया गया। जिसके उपरांत हरेले के कार्यक्रम का शुभारम्भ  किया गया।


इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 सूर्य प्रकाश ने सभी छात्रों व शिक्षकों को हरेला पर्व की बधाई दी और छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और हरियाली के पर्व हरेला पर पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ छात्रों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर की जनता को बेहतर सुविधाएं, स्वच्छ पर्यावरण देने का कार्य करें नगर निकाय - आयुक्त दीपक रावत


यह कार्यक्रम सामाजिक विज्ञान के शिक्षक श्री घनश्याम के द्वारा संचालित किया गया और हरेला पर्व के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ वरिष्ठ आचार्य श्री रमेश , श्री अरुण , श्री पवन , श्री अतुल , श्री रजत के साथ निर्दोष व सभी अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  महत्वपूर्ण खबर : 28 अक्टूबर को होगा नैनीताल ट्रेज़री में पेंशन जागरूकता शिविर का आयोजन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page