कोरोना पोजेटिव की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर लोगों को किया जा रहा है संस्थागत व होम क्वॉरेंटाइन

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- शनिवार को नगर के युवक में कोरोना पुष्टि होने के बाद से नगरवासियों में डर का माहौल बना हुआ है। जिसके चलते चलते प्रशासन भी अब सक्रिय हो चुका है। जिसके बाद सोमवार को युवक के संपर्क में आये करीब 30 लोगो को पुलिस बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाई है।

अस्प्ताल के पीएमएस डा केएस धामी ने बताया कि इनमें से करीब 70 फीसद यानी करीब 25 लोगों को संस्थागत और शेष को होम क्वारन्टाइन में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी मामले में कोरोना संक्रमित व उसके चचेरे भाई के परिवार के करीब डेढ़ दर्जन लोग पहले भी संस्थागत आइसोलेशन में भेजे गये हैं, वहीं रविवार को उसके संपर्क में आये करीब 40 लोगों को संस्थागत आइसोलेशन में भेजा गया है। इस प्रकार इस एक व्यक्ति से कोरोना के संक्रमण की संभावना वाले करीब सात दर्जन लोग हो गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आशुतोष चंदोला ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"

बता दे कि रविवार को युवक के सम्पर्क में आए लगभग 50 से 60 लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। जबकि युवक के परिवार के 17 सदस्यों को शनिवार की रात ही सूखाताल टीआरसी क्वारंटीन केंद्र में क्वारंटाइन कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

ज्ञात हो कि मल्लीताल स्नो व्यू निवासी 31 वर्षीय युवक बीते दिनों दिल्ली से लौटा था इस बीच वह चौरसा गांव निवासी उसकी बहिन के पति के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए था। इस दौरान युवक कई स्थानीय लोगों के संपर्क में आया है। युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद नगर में व प्रशासन में डर का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

इधर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी सामाजिक तौर पर और सोशल मीडिया में उठ रही है। मल्लीताल कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मो. यूनुस ने बताया कि अभी इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page