नैनीताल में पेट्रोल पंप का ताला तोड़ हुई चोरी, पुलिस ने महज 15 घंटो में किया गिरफ्तार
नैनीताल ( nainilive.com)- नैनीताल में अपने तरह की पहली घटना जिसमे पेट्रोल पंप का ताला तोड़कर गल्ले में रखे लगभग 75 हजार रुपए चुरा डाले गए । वहीं इस शातिर घटना को अंजाम देते हुए का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हो गया । पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 15 घंटो में इस लूट का पर्दा फाश कर दिया ।
आज दिनांक 25/07/2023 की प्रातः वादी श्री भारत भूषण साह स्वामी इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप तल्लीताल नैनीताल द्वारा थाना तल्लीताल में आकर तहरीर दी गई कि बीती रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके फांसी का गधेरा रोड तल्लीताल स्थित पेट्रोल पंप के रिसेप्शन काउंटर को तोड़कर गल्ले से कुल 75962/- रुपये चोरी कर लिए गए। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना तल्लीताल पर मुकदमा तत्काल FIR NO- 41/22, धारा- 380/457/411 आईपीसी बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु श्री पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार, डॉ. श्री जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात नैनीताल के दिशा निर्देशन एवं श्रीमती विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के कुशल पर्यवेक्षण में अभियोग के अनावरण हेतु प्रभारी थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री संदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की घटना से संबंधित सभी संदिग्धों से गहनता के साथ पूछताछ एवं घटनास्थल से संबंधित थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से अवलोकन किया गया।
जिस आधार पर बीती रात्रि चोरी की घटना में शामिल व्यक्ति नवाब उर्फ बेबी पुत्र मौ. यासीन, निवासी बूचडखाना थाना तल्लीताल नैनीताल उम्र 24 वर्ष को चोरी की घटना के महज 15 घंटों के अंतराल में आज सायंकालीन हनुमानगढी क्षेत्र से मय चोरी किये गये 75962 रूपयो के गिरफ्तार किया गया। अभियोग उपरोक्त में माल बरामदगी के आधार पर धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है जिससे माननीय न्यायालय के समक्ष समयानुसार प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस टीम में उ.नि. नरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी ज्योलीकोट, अपर उ०नि० संदीप सिंह नेगी, हे०कानि० ना०पु० शिवराज राणा , कानि() 18 ना०पु० मब्बू मिया, कानि0 547 ना०पु० राजेन्द्र सिंह मेहरा, कानि0 295 ना०पु० अमित कुमार, गोताखोर सुरेश थापा शामिल रहे ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.