PFI ने बनाया नया संगठन, खुफिया एजेंसी अलर्ट
नई दिल्ली ( nainilive.com)- PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) ने शाहीन बाग में 300 युवाओं के साथ एसडीपीआई नाम से एक दूसरा संगठन खड़ा किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन युवाओं को शाहीन बाग से लेकर जामिया के प्रदर्शन को जारी रखने की कमान सौंपी गई है.
वहीं संगठन पर बैन की आशंका को देखते हुए नए संगठन को राजनीति में उतारकर जमीनी पैठ बनाने की तैयारी की जा रही है. वहीं इस इनपुट के बाद देश की खुफिया एजेंसी अलर्ट हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि इसमें आईएसआई से भी फंडिंग हो सकती है.
सीएए के विरोध में हिंसा के लिए पीएफआई की फंडिंग का कच्चा चिट्ठा खुला, ईडी ने दी पाई-पाई की सूचना
मेरठ व बिजनोर में नागरिकता संसोधन कानून (सीएए) के विरोध में PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) द्वारा की गई हिंसा की फंडिंग का कच्चा चिट्ठा खुल चुका है. ईडी और एटीएस के इनपुट पर पुलिस ने शनिवार को जिले में ताबड़तोड़ दबिश देकर पीएफआई के 12 लोग गिरफ्तार कर लिए. इनमें सौलाना परतापुर के इरफान समेत कई आरोपियों के नाम हैं.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पुलिस को आरोपियों के एक-एक बैंक खाते और उसमें जमा पाई-पाई की सटीक सूचना दी. उसी इनपुट पर शनिवार रात बड़ी कार्रवाई की गई. इस ताबड़तोड़ दबिश में एटीएस का भी सहयोग रहा. हिंसा के लिए पैसा कहां से आया और कहां गया, इसका पूरा खुलासा बैंकों की रिपोर्ट और पासबुक की जांच से होगा.
20 दिसंबर 2019 को लिसाड़ीगेट और हापुड़ रोड पर जुमे की नमाज के बाद हिंसा हुई थी. उपद्रवियों ने पुलिस प्रशासन को निशाना बनाया. हिंसा में प्रदेश में सबसे ज्यादा मेरठ में छह लोगों की मौत हुई थी. हिंसा करने के पीछे पीएफआई का हाथ निकला.
हिंसा कराने के लिए पीएफआई ने करोड़ों रुपये की फंडिंग की, इसका खुलासा एक सप्ताह पहले ईडी ने किया था. इसकी जानकारी के बाद मेरठ, बिजनौर, कानपुर व अन्य कई जिलों की पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी.
मेरठ में 12 लोगों के खातों में पीएफआई ने फंडिंग की. इन 12 खातों में से चार खातों में तीन करोड़ की रकम आने की पुष्टि हो चुकी है. पुलिस ने बताया कि ईडी ने पीएफआई के खातों की पूरी डिटेल मेरठ व बिजनौर समेत कई जनपदों को भेजी है. जिससे पता लगाया जा सकता है कि रकम किन-किन खातों में ट्रांसफर हुई.
एसपी क्राइम रामअर्ज ने बताया है कि मेरठ पुलिस ने सभी की डिटेल बैंकों को भेजी है. पीएफआई ने कई अलग-अलग संगठनों के नाम से बैंकों में खाते खुलवा रखे हैं. आरोपियों के पास से मिली पासबुक और बैंकों की जांच रिपोर्ट के बाद इसका खुलासा किया जाएगा.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.