स्व.डॉ0सुचेतन साह की स्मृति में डी0 एस0बी0परिसर नैनीताल में पौधारोपण

Share this! (ख़बर साझा करें)


न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – इन्दिरा गांधी मुक्त विश्विद्यालय( इग्नू)डी0 एस0बी0परिसर नैनीताल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के सयुक्त तत्वाधान में स्व.डॉ0सुचेतन साह सहायक पुस्तकालयध्यक्ष डी0 एस0बी0परिसर नैनीताल की स्मृति में पौधारोपण किया गया। यह इस स़त्र का प्रथम पौधारोपण कार्यक्रम है तथा शीघ्र ही डी0 एस0बी0परिसर नैनीताल तथा कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में वृहद पौधारोपण का कार्यक्रम किया जायेगा । कार्यक्रम में प्रो0 एल0एम0जोशी निदेशक डी0 एस0बी0परिसर नैनीताल द्वारा स्व.डॉ0सुचेतन साह को याद किया तथा पाम का पौधारोपण करते हुए कहा कि पौधे जहां धरा को हरा-भरा रखतें है सुर्सजित करतें हैं वही जीवनदायनी ऑक्सीजन का उत्सर्जन करते है , प्राण वायु उत्सर्जित करतें है, मन को सकुन देतें है , सकरात्मक ऊर्जा प्रदान करतें है तथा कार्बनडाईआक्साईड को ग्रहण करके वातावरण का स्वच्छ बनानें में महत्वपूर्ण येगदान देते है ।

प्रो0 ललित तिवारी, निदेशक शोध एवं प्रसार कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल एवं समन्वयक इन्दिरा गांधी मुक्त विश्विद्यालय( इग्नू)डी0 एस0बी0परिसर नैनीताल द्वारा पौधारोपण करते हुएं इसके महत्व को बताया इसके साथ ही उन्होने स्व.डॉ0सुचेतन साह को याद करते हुएं डी0 एस0बी0परिसर नैनीताल तथा कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में उनके द्वारा किये गए पौधारोपण तथा हरियाली पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा स्व.डॉ0सुचेतन साह हमारे बीच इस समय इन पेड-पौधे के रूप में हमारे साथ में है उनके हाथ से लगाए गए पौधे आज परिसर के साथ-साथ प्रसाशनिक भवन के परिसर के अपनी हरियाली से सुशोभित कर रहें है, ऑक्सीजन दे रहे हैं इसलिए हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा जरूर लगाए जिससे वो कही भी रहे लेकिन उसकी दी हुई हरियाली हमेंशा इस धरा पर रहें।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग

डॉ0 विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल ने पौधारोपण करते हुए स्व.डॉ0सुचेतन साह के द्वारा किये गए कार्यो ं पर प्रकाश डालतें हुए पौधारोपण में व्यक्तियों की भूमिका तथा उसके प्रभाव पर चर्चा की। पौधारोपण कार्यक्रम में लेखाधिकारी द्वारा पाम के पौधे का रोपित किया गया । पाम के साथ हाईड्रिन्जा के पौधे भीं भौतिक विज्ञान के सामने तथा डी एस बी गेट मल्लीताल के पास रोपित किए गए।इस कार्यक्रम में डॉ0महेश आर्या, डॉ.नवीन पांडे, के0सी0 चर्तुवेदी , श्री आनंद रावत ,श्री अमरेन्द्र त्रिपाठी, श्री गोपल बिष्ट एवं श्री कुन्दन रहें।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page