Tokyo Paralympics में गोल्ड जीतने वाले सुमित अंतिल को PM मोदी ने दी बधाई, हरियाणा सरकार देगी 6 करोड़
National न्यूज डेस्क (nainilive.com)- भारत के सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन किया और साथ ही गोल्ड मेडल हासिल कर भारत को गौरवांवित्त भी किया है। आपको बता दे कि सुमित अंतिल ने पुरुषों की भाला फेंक में स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया है। वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुमित को फोन पर शुभकामनाएं दी और कहा कि वह देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा की तरह है। जिससे प्रेरित होकर अन्य युवा भी अपना भाविष्य बना सकते है। उन्होनें टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड जीत देश का गोरव बढ़ाया है।
वही दूसरी ओर सुमित अंतिल की जीत से खुश होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी खुशी जाहिर की है और साथ ही उन्हें छह करोड़ रूपए देने की घोषण की है। जबकि सिल्वर मेडल जीतने वाले योगेश कथुनिया को भी चार करोड़ रुपये इमाम देने की घोषणा की. इसके अलावा हरियाणा सरकार इन दोनों पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी भी ऑफर करेगी.