विदेशी निवेश के लिए अच्छा अवसर, स्थानीय स्तर पर हो तैयारी: प्रधानमंत्री मोदी

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com)-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज को कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट के मद्देनजर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये स्थानीय निवेश बढ़ाने के साथ साथ अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने के विभिन्न उपायों पर विस्तार से चर्चा की.

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निवेशकों को किसी तरह की समस्या नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए, उन्हें केंद्र और राज्य स्तर पर क्लियरेंस को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं हो और इस प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम किया जाए. बैठक में विदेशी निवेश के साथ ही स्थानीय स्तर पर निवेश को प्रोत्साहन देने की रणनीति पर भी चर्चा हुई.

प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री अमित शाह, वाणिज्य व उद्योग मंत्री और सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. बैठक में एक नीति बनाने पर विचार हुआ, जिससे देश में मौजूदा औद्योगिक भूमि, प्लॉट, एस्टेट में बुनियादी ढांचे को विस्तार दिया जा सका.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निवेश को बढ़ावा देने के लिए माहौल को और बेहतर बनाने की जरूरत है. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करना होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विदेशी निवेश के लिए राज्य और केंद्र के बीच तालमेत बिठाने की जरूरत है. इसके लिए राज्यों की जो समस्याएं हैं, उसपर हल करना होगा. वहीं राज्यों को अपनी भूमिका भी निभानी होंगी.

बैठक में विदेशी निवेश को लेकर विभिन्न मंत्रालयों द्वारा की गई सुधार पर भी चर्चा की गई और इसे जारी रखने की सलाह दी गई. निवेश और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए समयबद्ध तरीके से कार्रवाई की जानी चाहिए.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page