PM मोदी ने कहा, कांग्रेस की सरकार का मतलब लूट की दुकान, झूठ का बाजार, लूट की दुकान का नया प्रोडक्ट है लाल डायरी
सीकर – राजस्थान के सीकर से प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि कांगे्रस की सरकार का मतलब है लूट की दुकान और झूठ का बाजार. इस लूट की दुकान का नया प्रोडक्ट है लाल डायरी. ये कांग्रेस का डिब्बा गोल कर देगी. इससे पहले पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी करते हुए 8.50 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त ट्रांसफर की गई. इस प्रोग्राम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी जाना था पर वो नहीं गए.
पीएम श्री मोदी ने आगे कहा कि राजस्थान में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से विकास में अड़ंगे डालने का काम चल रहा है. कांग्रेस की सरकार का मतलब है कि लूट की दुकान और झूठ का बाजार. इस लूट की दुकान का ताजा प्रोडक्ट है लाल डायरी. लाल डायरी इस चुनाव में पूरी कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है. जो चार साल सिर्फ सोएगा, वो काम का हिसाब कैसे देगा.
इन लोगों ने सरकार का हर दिन आपसी खींचतान, वर्चस्व की लड़ाई में बर्बाद किया है. कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों ने नाम बदलने का पैंतरा चला. कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाए तो तुरंत कंपनी वाले नया बोर्ड लगाकर अपना काम शुरू कर देते हैं. कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की जमात ऐसे फ्रॉड कंपनियों की नकल कर रही है. यूपीए से नाम बदलकर इंडिया कर दिया. नाम इसलिए बदला ताकि ये कर्ज माफी के नाम पर किसानों से विश्वासघात छिपा सकें. आतंकवाद के आगे घुटने टेकने की बात छिपा सकें. जैसे आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के लिए क्विट इंडिया का नारा दिया था, वैसे ही समृद्ध भारत बनाने के लिए भ्रष्टाचार क्विट इंडिया आतंकवाद क्विट इंडिया, परिवारवाद क्विट इंडिया जैसे नारे की जरूरत है.
इनका तरीका वहीं जो दुश्मनों ने अपनाया है-
पीएम श्री मोदी ने यहां तक कहा कि इनका तरीका वही है जो हमेशा दुश्मनों ने अपनाया है. इंडिया नाम तो ईस्ट इंडिया कंपनी में भी था. इंडिया नाम भारत भक्ति दिखाने के लिए नहीं बल्कि भारत को लूटने के इरादे से लगाया गया था. कांग्रेस के शासनकाल में स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया सिमी बना था. इसमें भी इंडिया था लेकिन मकसद आतंकवाद था. यह नाम बदलकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया हो गया. नाम नया काम वही पुराना.
तीज-त्यौहारों पर खतरा मंडरा रहा-
राजस्थान में हमारे तीज-त्योहारों पर भी खतरा मंडरा रहा है. कब पत्थर चल जाए कब कर्फ्यू लग जाएए कहा नहीं जा सकता. गैंगरेप कर बेखौफ आरोपी वीडियो वायरल कर देते हैं. छोटी बच्चियों से लेकर स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर यहां सुरक्षित नहीं हैं. कांग्रेस के नेता कार्रवाई करने की बजाय पीडि़त महिलाओं पर ही झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं.
सीएम गहलोत की स्पीच हटा दी-
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सुबह ही ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री के प्रोग्राम से उनकी 3 मिनट की स्पीच हटा दी गई. इसलिए वो ट्वीट के जरिए पीएम का स्वागत कर रहे हैं. पीएमओ ने इस पर जवाब दिया कि उन्हें न्योता दिया गया था और स्पीच भी प्रोग्राम में रखी गई थी.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.