अर्थव्यवस्था को राहत देने वित्तमंत्री के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक आज

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com)- कोरोना वायरस के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत ही बुरा असर हुआ है. लगभग सभी औद्योगिक गतिविधियों बंद पड़ी हुई हैं, जिससे छोटे उद्यमियों को नगदी के संकट का सामना करना पड़ रहा है. इन सबके बीच  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में अर्थव्यवस्था के लिए राहत पैकेज पर निर्णय हो सकता है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी बैठक में कोरोना से अर्थव्यवस्था पर पड़े  संकट से निपटने के मुद्दों पर चर्चा करेंगे. साथ ही, दूसरे आर्थिक पैकेज पर भी निर्णय हो सकता है. देश में लागू लॉकडाउन की वजह से कई सेक्टर्स की हालत बहुत दयनीय हो चुकी है.

आज दोपहर 12 बजे प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री के साथ इस बैठक में वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल होंगे. इस बैठक में एमएसएमई के लिए राहत पर भी चर्चा होगी. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी किसानों की आमदनी और कृषि संकट पर भी चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में दूसरे राहत पैकेज पर फैसला हो सकता है. राहत पैकेज से एमएसएमई, एक्सपोट्र्स, एविएशन, कंस्ट्रक्शन सहित उन सेक्टर को राहत मिलेगी जिनमें बड़ी तादाद में मजदूरों की जरूरत होती है.

केंद्र सरकार एमएसएमई को 20 हजार करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने की तैयारी कर रही है. कोरोना लॉकडाउन की वजह से इस सेक्टर की हालत बहुत खराब है. सरकार ऐसे एमएसएमई को टर्नअराउंड कैपिटल देगी जो कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद अपने कारोबार को नए सिरे से शुरू कर सकें.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page