आज 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी करेंगे देशवासियों से मन की बात
नई दिल्ली ( nainilive.com)- देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से उपजे संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों से मन की बात कार्यक्रम के जरिये रुबरू होंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे देशवासियों से मन की बात करेंगे. देश में बढ़ते कोरोना संकट और लागू लॉकडाउन को लेकर वे देशवासियों को संबोधित कर सकते हैं. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि कोरोना वायरस संकट के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है.
ऐसे में प्रधानमंत्री एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर देशवासियों का सहयोग मांग सकते हैं. प्रधानमंत्री ने इस बार मन की बात के कार्यक्रम को पंचायत स्तर पर चर्चा करने के बाद रूप दिया है. देश के ताजा हालात को लेकर कैबिनेट सेक्रेटरी ने भी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों से बात की है.
प्रधानमंत्री का यह इस साल का चौथा और मन की बात का कुल 64वां संस्करण होगा. इससे पहले पीएम मोदी ने 12 अप्रैल को एक ट्वीट करते हुए बताया था कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सुझाव मागे थे. पीएम ने लिखा था कि आपके क्या सुझाव हैं? अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या फिर MyGov और NaMo ऐप पर लिखें.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.