प्रधानमंत्री के Happy Birthday को लेकर नगरीय निकायों में जोश,, किया ये एलान
MP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- आगामी 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिवस है। जिसके चलते देश वासियों में काफी उत्साह भी नजर आ रहा है। लोग प्रधानमंत्री के जन्मदिन को अपने-अपने अंदाज में खास बनाना चाहते है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिवस पर नगरीय निकायों ने एक महत्पूर्ण कदम उठाया है। उन्होनें एलान किया है कि, वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्म पर प्रदेश की सभी 407 नगरीय निकायों में पौधारोपण होगा।
आपको बात दे कि इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे बड़े नेता का जन्मदिन है और यह हम सबके लिए गौरव का क्षण है, कि हमें उनका जन्म दिन मनाने का मौका मिल रहा है। और इसी उपलक्ष्य में प्रदेश की सभी 407 नगरीय निकायों में 71 – 71 पौधे लगाए जाएंगे और सेवा के क्षेत्र काम करने वाले समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा।