विश्व पर्यावरण दिवस पर आशा राठौर की कविता।
धरती मां करे पुकार,
स्वच्छ- सुरक्षित रहना चाहिए संसार।
वृक्ष लगाकर करो उपकार,
जगत जननी का करना है सम्मान।
आओ मिल जुल कर ये संघर्ष करें,
चलो दुनिया को स्वच्छ रखें।
धरती मां की गोद को ना हम नष्ट करें।
चलो मिल कर ये संघर्ष करें।
आओ चले वृक्षा रोपण करें,
धरती मां को सुरक्षित रखें।
मानवता को बनाए रखें,
पशु- पक्षियों से प्रेम करें।
क्यों आहत करें किसी को,
प्राण तो प्यारे है सभी को।
जंगलों को ना हानि पहुंचाए,सभी को ये सीख सिखाएं-
वन धरा और वृक्ष धरोहर है।
आओ मिल कर करे पुकार, सम्मान करें और करें जंगलों को आवाद.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.
Thanks a lot … Keep reading my blogs and do share please.