खूनी संघर्ष के मामले में नामजद 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दीप्ति बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में बीते दिन दो सौ रुपयों की लेनदेन को लेकर मामूली सी बात पर पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया . इस दौरान एक युवक की हत्या कर देने के मामले में दो युवकों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
ज्ञात हो कि बीते दिन बुधवार को नगर के तल्लीताल क्षेत्र में दो पक्षों के बीच दो सौ रुपयों को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान विवाद बढ़ता गया और धारदार हथियार से वार शुरू हो गया। जिसमें हरिनगर निवासी मोहम्मद शामिन अंसारी बुरी तरह से घायल हो गया और हल्द्वानी ले जाते समय रास्ते में शामिल ने दम तोड़ दिया इसके बाद देर शाम मृतक के भाई जीशान अंसारी ने तल्लीताल थाने में 5 लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की इसके बाद पुलिस ने मामले में हरिनगर निवासी शहाबुद्दीन साहिल, आरिफ, बबली और इमरान के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148,302,307,34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
यह भी पढ़ें : एक तरफ जंगल में लगी भीषण आग तो दूसरी तरफ भूसे से भरे मिनिट्रक ट्रक पर अचानक लग गई आग
यह भी पढ़ें : खूनी संघर्ष के मामले में तल्लीताल पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें : रैली निकालकर किया अग्निमिशन सेवा सप्ताह का शुभारंभ
आरोपित चल रहे दो युवकों को देर रात उपचार के बाद बीडी पांडे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तो तुरंत पुलिस ने रात को ही हरिनगर निवासी आरिफ और साहिल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। वही गुरुवार को थानाध्यक्ष तल्लीताल विजय मेहता ने बताया की घटना में नामदर्ज दो आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के लिए बीडी पांडे अस्पताल ले जाया जा रहा है जिसके बाद दोनों को न्यायालय भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा अन्य आरोपीयों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी हुए कोरोना संक्रमित
यह भी पढ़ें : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना संक्रमित
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : सीबीएसई की दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर किया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें : कुम्भ 2021 में संघ के स्वयंसेवक दे रहे हैं यातायात व्यवस्था में अपना योगदान
यह भी पढ़ें : विश्व संवाद केन्द्र देहरादून की वार्षिकी 2021 का हुआ विमोचन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.