पुलिस ने चलाया अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान,,हुई इतनी विदेशी शराब बरामद
Bihar न्यूज डेस्क (nainilive.com)- बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बाद भी लगातार शराब का अवैध कारोबार जारी है। लेकिन पुलिस प्रशासन भी लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अपनी कमर कसने में लगी हुई है और उनके मंसूबे में पानी फेर रही है। दरअसल लखीसराय में पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जब बड़हिया पुलिस टीम ने अवैध शराब की भनक लगते ही छापेमारी अभियान शुरू कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त किया।
आपको बता दे कि इस दौरान एसआई शिव अमित प्रकाश कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि प्रतापपुर नाट्य कला मंच के पीछे भारी मात्रा में शराब छिपा कर रखी हुई है। जिसके बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें प्रतापपुर स्थित दुर्गा नाट्य कला मंच के पीछे कारू यादव के बथान से ब्लैक ब्राड के 52 पेटी में रखे 750, 365 और 180 एमएल के बोतल में कुल 450 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में कारू यादव के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।