सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नैनीताल में पुलिस ने किया लोगों को जागरूक
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com ) – भारत में हर वर्ष सड़क हादसों में हज़ारों लोग अपनी जान गवां देते हैं। सड़क दुर्घटनाओं कमी लाने के उद्येश्य से जनवरी महीने में हर वर्ष राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, जिसके तहत आम लोगों को यातायात से जुड़े नियमों के बारे में जानकारी दी जाती है।
सोमवार को नैनीताल पुलिस द्वारा नगर के मल्लीताल में सीओ विजय थापा के नेतृत्व में बाइक टैक्सी चालकों वह नगर वासियों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात के नियमों का पालन के लिए जागरूक किया गया।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सड़क संगठन (आईआरएफ) की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में 12.5 लाख लोगों की प्रति वर्ष सड़क हादसों में मौत होती है। इसमें भारत की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से ज्यादा है।एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 में 4,37,396 सड़क हादसे हुए, जिनमें 1,54,732 लोगों की जान गई और 4,39,262 लोग घायल हुए।
इस दौरान तल्लीताल एसओ विजय मेहता, मल्लीताल एसएसआई कश्मीर सिंह, टीएसआई उमा नाथ मिश्रा, एसआई सोनू बाफिला,एसआई पुष्पा बिष्ट, हरीश सिंह, जीत सिंह, मोहम्मद यासीन, दीपक नेगी, आदि मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.