हल्द्वानी के दुर्गा सिटी स्पा सेंटर में पुलिस ने मारा छापा , 5 लड़कियों सहित मैनेजर को किया गिरफ्तार , सेंटर हुआ सील

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेंटरों से मिल रही अनियमितताओं की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल ललिता पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा स्पा 19 दुर्गा सिटी सेंटर में छापा मारा गया। अचानक मारे गए छापे के दौरान पुलिस को दिल्ली और दिनेशपुर की रहने वाली 05 युवतियों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल द्वारा रिकवर करते हुए स्पा सेंटर से आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई। कार्यवाही के दौरान स्पा सेंटर का संचालक और 4 युवक मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस स्पा सेंटर मैनेजर को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।

रिकवर युवतियों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल टीम द्वारा वन सेंटर मुखानी भेजा गया तथा स्पा सेंटर मैनेजर को गिरफ्तार किया गया व स्पा सेंटर के संचालिका एवं मैनेजर सहित 4 युवक मौके से फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। एसपी सिटी हल्द्वानी डॉ0 श्री जगदीश चंद्र एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी शान्तुन पाराशर की उपस्थिति में मौके पर नायब तहसीलदार हल्द्वानी हरीश चन्द्र को बुलाया गया जिनके द्वारा स्पा 19 दुर्गा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर तत्काल सील किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

आज मारे गए छापे में हल्द्वानी के स्पा सेंटरों में चल रहे देह व्यापार के धंधे के साफ़ सबूत मिलते हैं , साथ ही पुलिस की छापेमारी से जबरन इस धंधे में धकेली जा रही लड़कियों को भी बचाया जा सक रहा है , जिनको नौकरी देने के बहाने बुलाया जा रहा है और इस कार्य में धकेला जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page