पुलिस ने चोरी का माल किया बरामद, तीन शातिर चोर दबोचे
ऐजाज हुसैन , लालकुआं (nainilive.com)- यहां पुलिस द्वारा सौर ऊर्जा पैनल-बैटरी चोरी का खुलासा कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास चोरी की तीन बैटरी, तीन सौर ऊर्जा पैनल और तीन बैटरी बाक्स बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में काश्तकारों की अनदेखी पर लाल हुए कांग्रेसी
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 28 अगस्त की रात नगर पंचायत बारात घर से अज्ञात चोरों ने 3 सौर ऊर्जा पैनल एवं बैटरी चोरी कर ली थी। सुबह जानकारी होने पर नगर पंचायत लालकुआं के लाइनमैन रमेश कुमार द्वारा मामले की सूचना कोतवाली लालकुआं पुलिस को दी गई। लालकुआं कोतवाल सुधीर कुमार ने चोरी के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन कर मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिए। वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुरागकशी कर तीन आरोपियों नूर मोहम्मद पुत्र जान मोहम्मद निवासी नगीना कॉलोनी लालकुआं, सोनू कुमार पुत्र स्वर्गीय चिरौंजी लाल निवासी नगीना कॉलोनी लालकुआं, जितेंद्र गंगवार पुत्र हरिद्वारी लाल गंगवार निवासी वीआईपी गेट लालकुआं को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें : नैनीताल कोरोना अपडेट : नैनीताल में आज कोरोना के 4 पॉजिटिव
आरोपियों के पास तीन सौर ऊर्जा पैनल 3 बैटरी, 4 बैटरी बाक्स बरामद हुई हैं साथ ही घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है। कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्तों की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सिंह, उपनिरीक्षक मनोज रावत, आरक्षी सुरेंद्र शिंदे, गोविंद राम, दीपक सती शामिल थे।
यह भी पढ़ें : पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुख़र्जी का 84 वर्ष की आयु में निधन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.