नैनीताल में जनसँख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- जनसँख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का शुभारंभ आज डॉ भागीरथी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल एवं डॉ एल एम एस रावत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बी डी पांडे नैनीताल द्वारा बी0ड़ी0 पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल प्रांगण मे किया गया. इस वर्ष की थीम आजादी के अमृत महोत्सव मे हम ले यह सकल्प -परिवार नियोजन को अपनाएंगे खुशियों का विकल्प पर प्रकाश डालते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया कि दुनियाभर में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस विशेष दिन को मनाने का उद्देश्य बढ़ती आबादी से जुड़ी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया परिवार नियोजन अपनाने पर पुरुष नसबंदी हेतु 2000 रुपया, महिला नसबंदी हेतु 1400 रुपया, प्रसव के 7 दिन भीतर 2200 रुपया प्रदान किया जाता पी0पी0 आई0यू0सी0 डी0 अपनाने पर 300 रुपया, प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में डॉ एल0एम0एस0 रावत, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बी0डी0 पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल, द्वारा कहा गया कि आशा अपने अपने क्षेत्रों मे जाकर परिवार नियोजन अपनाने के लिये लोगो को प्रेरित करेगी। डॉ एन0सी0 तिवारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0एच0एम0 द्वारा कहा गया कि एक सार्थक कल की शुरआत एक कल के साथ लड़की की शादी 18 वर्ष के बाद होनी चाइये, 2 बच्चो मैं कम से कम 3 साल का अंतर रखे, बच्चो में अंतर रखने के लिये गर्भ निरोधक माला ड़ी, कॉपर टी, इंजेक्सशन, पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी का उपयोग करे। जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को अवगत कराया की विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विभिन्न इकाइयों मे परिवार नियोजन शिविर आयोजित किये ज़ा रहे है। जी0एन0एम0टी0सी की छात्राओं प्रिया, हिमांसी, आँचल द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये ।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी


कार्यक्रम में डॉ एल0एम0एस0 रावत, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बी0डी0 पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल, डॉ एन0सी0 तिवारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0एच0एम0 , डॉ सजीव खर्कवाल ,बाल रोग , मदन मेहरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक , डॉ दिनेश पांडे फार्मासिस्ट, दीपक कांडपाल, दीवान बिष्ट, ललित डोडियाल, प्रभा पंत, विद्यया पांडे, दीप्ति धामी, वंदना उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश पांडे द्वारा किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page