पीपीजे सरस्वती विहार में हुआ विद्यारम्भ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन
नैनीताल ( nainilive.com )- वीरभट्टी/पार्वती प्रेमा जगाती वरिष्ठ माघ्यमिक विद्यालय सरस्वती विहाऱ, नैनीताल में बीते दिवस दिनांक 04 अप्रैल 2024 को कक्ष षष्ठ के नवीन छात्रों के विद्यालय में प्रथम प्रवेश के शुभ अवसर पर विद्यारम्भ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मंगतराम लोस्टा (संभाग निरीक्षक- नैनीताल संभाग) थे जवकि श्री कामेश्वर प्रसाद काला जी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ विनिता प्रकाश (पूर्व प्राचार्य) रही।
आज के विद्यारम्भ संस्कार कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सूर्य प्रकाश जी ने कहा- वास्तव में पार्वती प्रेमा जगाती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार नैनीताल एक ऐसा गुरूकुल है जिसमें अत्याधुनिक शैक्षित तकनीक युक्त पुरातन संस्कारित शिक्षा का सुन्दर समावेश है। जिस प्रकार से प्राचीन काल के गुरूकुलों में विद्यारम्भ संस्कार होता था। ठीक उसी प्रकार आज हमारे अत्याधुनिक गुरूकुल में भी विद्यारम्भ संस्कार है मुझे पूर्व विश्वास है कि आज जिन बालकों का विद्यारम्भ संस्कार हो रहा है वे आगे चलकर समस्त विश्व की दशा और दिशा तय करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथ श्री मंगतराम लोस्टा जी कहा कि संस्कृति शिक्षा वास्तव में जीवन का आधार है संस्कृति शिक्षा के बिना जीवन का आधार है असंस्कृति हो जाता है संस्कृति शिक्षा वास्तव में जीवन का आधार है संस्कृति शिक्षा के बिना जीवन असंस्कृति हो जाता है साथ ही आपने सभी छात्रो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के संरक्षक श्री कामेश्वर प्रसाद काला जी ने सभी बालको को आर्शीवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इससे पूर्व विद्यारम्भ संस्कार कार्यक्रम मे सबसे पहले सभी छात्रों को तिलक लगाकर उन्हे अर्ध्व वस्त्र (परका) पहनाया गया। इसके बाद यज्ञ स्थल पर माता -पिता के साथ सभी बच्चों से यज्ञवेदी में पॉच-पॉच आहूतियॉ दिलायी गयी।आज के इस विद्यारम्भ संस्कार कार्यक्रम में श्री रजत कुमार सिंह, श्री अतुल पाठक, श्री केतन बोरा, श्री अपूर्व जी, श्री अक्षय जी, श्री निर्दोष जी, श्री रामध्यान जी, श्री पवन कुमार जोशी जी, श्री उमेश शर्मा जी के साथ विद्यारम्भ संस्कार कार्यक्रम में सम्मिलत सभी 60 बच्चे और उनके माता- पिता उपस्थित थे। संचालन का कार्य 12 के छात्र भईया रक्षित कनार्टक ने किया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.