मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनज़र अकादमी में तैयारियाॅ शुरू

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क, नैनीताल, (nainilive.com) – आने वाले सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनज़र अकादमी में तैयारियाॅ शुरू कर दी गयी हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत अकादमी के निदेशक श्री राजीव रौतेला ने अधिकारियों के साथ बैठक कर त्रुटिहीन व्यवस्थाओं के बाबत निर्देश दिये तथा अकादमी के अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे।
श्री रौतेला ने बताया कि 26 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री के अकादमी में आने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री अकादमी में एक करोड़ से अधिक की लागत से प्रशासन अकादमी में संस्थागत कार्यों का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि सन् 1980 के बाद अकादमी में बड़े पैमाने पर साज-सज्जा एवं सौन्दर्यकरण का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सुःखद वातावरण एवं बेहतर सुविधाऐं देने के उद्देश्य से अकादमी परिसर में अनेक कार्य किये गये हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा अकादमी में नव निर्मित ओपन एयर थियेटर, गंगोत्री छात्रावास के उच्चीकरण कार्य, यमुनोत्री छात्रावास में उच्चीकरण कार्य, अकादमी में पाथ-वे एवं कवर्स कार्य, क्रिकेट पिच, नेट तथा बाॅलीवाॅल मैदान, जल संग्रह टैंक व पाइप लाइन कार्य, पार्किंग स्थल, त्रिशूल भवन में टाइल्स कार्य तथा डायरेक्टर्स वाॅल का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अकादमी में चल रहे 44वे सेवा प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम के अभियंता प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित भी करेंगे। बैठक में निदेशक श्री रौतेला ने अधिकारियों से कहा कि समय रहते सभी व्यवस्थाऐं दुरूस्त कर लें। निदेशक द्वारा अधिकारियों के साथ अकादमी परिसर में होने वाले कार्यक्रम स्थलों का मौका मुआयना भी किया।
बैठक में अकादमी के संयुक्त निदेशक दीपक पालीवाल, नवनीत पाण्डे, उप निदेशक विवेक कुमार सिंह, मंजू पाण्डे, उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा, अधिशासी अभियंता आरईएस(आरडब्ल्यूडी) विनीत कुरील आदि मौजूद थे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page