निजी स्कूलों द्वारा ट्यूशन फ़ीस के नाम पर मांगी जा रही है फुल फीस आज़ाद मंच ने शिक्षा सचिव से लगाई गुहार

निजी स्कूलों द्वारा ट्यूशन फ़ीस के नाम पर मांगी जा रही है फुल फीस आज़ाद मंच ने शिक्षा सचिव से लगाई गुहा

निजी स्कूलों द्वारा ट्यूशन फ़ीस के नाम पर मांगी जा रही है फुल फीस आज़ाद मंच ने शिक्षा सचिव से लगाई गुहा

Share this! (ख़बर साझा करें)

आज़ाद मंच ने शिक्षा सचिव से लगाई गुहार

संतोष बोरा, नैनीताल (nainilive.com) – आजाद मंच के खुर्शीद हुसैन ने कहा है कि जहाँ एक तरफ़ लॉकडाउन ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, न रोज़गार है न नौकरी, वहीं निजी स्कूल प्रबंधन तानाशाह कि भूमिका निभाता जा रहा है. इसी बात को देखते हुये उत्तराखंड शिक्षा सचिव ने लॉकडाउन के दौरान फीस न मांगने के निर्देश सभी स्कूलों को किये थे कि वे जबरन फ़ीस नहीं वसूलेंगे और ट्यूशन फ़ीस भी केवल ऑनलाइन पढ़ने वालो से ही वसूल कि जाएगी।किन्तु निजी विद्यालय पूरी फीस कि मांग करते रहे।

उन्होंने कहा कि दून निवासी कुंवर जपेन्द्र कि जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुये उच्च न्यायालय उत्तराखंड ने भी स्कूलों को केवल ट्यूशन मांगने के अधिकार प्रदान किये, लेकिन फिर भी निजी विद्यालय प्रबंधन सुधरने का नाम नहीं ले रहे, उन्होंने चालाकी दिखाते हुये फुल फीस को ही ट्यूशन फ़ीस का नाम दे दिया और अभिभावको को जारी कर दिये गये फ़रमान।इसलिये आज़ाद मंच नैनीताल ने कई अभिभावकों से बात कि सबका यही कहना था कि लगभग सभी स्कूल फुल फीस मांग रहे हैं। आवाज़ उठाने कि बात पर वे सब एक सुर में कहते हैं कि हर अभिभावक मजबूर है यदि वे स्कूलों के विरुद्ध जाते हैं तो भविष्य में उनके बच्चों के साथ भेदभाव किया जाएगा।इसी डर से कोई भी अभिभावक नाम बताना नहीं चाहता, इसलिये अभिभावको कि आवाज़ बनने का फ़ैसला आजाद मंच द्वारा लिया गया है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page