प्राइवेट टैक्सी चालकों को रोड टेक्स व इंश्योरेंस में मिले एक साल की छूट:आप पार्टी
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि,सार्वजनिक परिवहन कारोबारियों व प्राइवेट जीप/टैक्सी चालकों को रोड टैक्स व इंश्योरेंस में एक साल की छूट देने की मांग उत्तराखंड सरकार से की।
कलेर ने कहा कि अनलॉक 1 में सरकार द्वारा किराया दुगना कर व क्षमता से आधे यात्री बैठाकर बसों को चलाने के आदेश दिए हैं, परन्तु बढ़े किराए व कोरोना के चलते लोगों की आमदनी घटने से सरकारी बसें भी खाली चल रही हैं। ऐसे में प्राइवेट बसों/टैक्सी/जीप मालिकों को अपने वाहन चलाने में घाटा ही घाटा दिख रहा है, ऊपर से सरकार रोड टैक्स व इंश्योरेंस में छूट देने को तैयार नहीं है। वाहन मालिकों को अपने वाहन सरेंडर करने में ही भलाई दिख रही है। कलेक्टर ने कहा इससे जहां आम आदमी की दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ लाखों ड्राइवरों, कंडेक्टरों को भी अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ सकता है। अब तक सरकार रोजगार देने में विफल रही है और अब प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरियां जाने का पूरा खतरा बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि, प्राइवेट बस मालिकों, जीप व टैक्सी चालकों/वाहन स्वामियों को एक वर्ष तक टैक्स में छूट दी जानी चाहिए, जिससे सार्वजनिक व प्राइवेट वाहन भी चलाये जा सकें। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही प्राइवेट वाहन चालकों को सरकार द्वारा टैक्सों में राहत नहीं दी जाती है तो ‘आप’ पार्टी प्राइवेट वाहन स्वामियों के साथ-साथ सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने को विवश हो जाएगी।
जिला प्रवक्ता प्रदीप दुम्का ने कहा कि जब सरकार शराब व्यापारियों को 90 करोड़ माफ़ कर सकती है, तो प्राइवेट वाहन स्वमियों को टैक्स में छूट क्यों नहीं दे सकती।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.